बखरी.
बखरी सहित आसपास क्षेत्र में ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. सुबह के वक्त ईदगाह व विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. इस मौके पर मुल्क व कौम की तरक्की की दुआ की गयी. शहर से लेकर गांव तक ईद पर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिला. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह तैयार होकर ईदगाह व मस्जिदों की ओर रुख कर लिया. निर्धारित समय के मुताबिक ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ की गयी. इस दौरान एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, बीडीओ महेशचंद्र, सीओ राकेश कुमार चौधरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर फैसल अहमद अंसारी समेत तमाम अधिकारी चाक चौबंद सुरक्षा के बीच विभिन्न मस्जिदों व ईदगाह का जायजा लेते रहे. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी शांतिपूर्वक नमाज संपन्न हुई है. इस दौरान पुलिस का खासा बंदोबस्त रहा. एसडीएम सौरव ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में ईद शांतिपूर्वक संपन्न रही है.गढ़पुरा में शांतिपूर्वक मनायी गयी ईदगढ़पुरा. एक माह तक चलने वाले रोजा रविवार शाम को दूज के चांद दिखने के बाद संपन्न हुआ. इसके उपरांत सोमवार को सामूहिक रूप से प्रखंड के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. ईद का पर्व प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मनायी गयी. ईद को लेकर मालीपुर में ग्यारह वर्ष बाद ईदगाह पर ईद की नवाज अदा किया गया. इसको लेकर तमाम मुस्लिम रोजेदारों में खुशी व्याप्त था. इसके अलावे सुजानपुर, कोरैय,धरमपुर, गढ़पुरा, रजौड़, सोनमा, प्राणपुर समेत विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों ने ईद की नवाज अदा किया. बताते चलें कि भारत सरकार के द्वारा बफ्फ बोर्ड के कानून में बदलाव के कारण सभी रोजेदारों ने दाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर ईद का नवाज अदा किया. सोमवार को मस्जिदों में ईद-उल-फित्तर के नवाज अदा करने के बाद सभी एक दूसरों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है