25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इ-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या, तीन हिरासत में

गढ़हरा थानाक्षेत्र में शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी.

बरौनी. गढ़हरा थानाक्षेत्र में शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. घटना गढ़हरा थानाक्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर पोखर के पास पुस्तकालय की छत पर की बतायी जा रही है. मृतक इ-रिक्शा चालक का पहचान गढ़हरा थानाक्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर पोखर वार्ड 12 निवासी विशेश्वर साह का लगभग 23 वर्षीय अविवाहित पुत्र राणा कुमार के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने गढ़हरा थाना को सूचना दिया. घटना की सूचना के बाद गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गये. इस दौरान आक्रोशित मृतक के परिजन मृतक का शव लेकर ठकुरीचक जीरोमाइल मुख्य सड़क को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आक्रोशित लोगों ने लगभग तीन घंटे से अधिक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान भीषण गर्मी में आम राहगीर काफी परेशान दिखे और यातायात प्रभावित रहा. हलांकि घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी बेगूसराय के निर्देश पर सदर डीएसपी टू को घटनास्थल पर भेजा गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से मृतक के परिजनों को शांत कर माहौल सामान्य किया गया और परिचालन सामान्य हो सका. वहीं गढ़हरा थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर कानूनी औपचारिकता उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. किसी भी सूरत में घटना में शामिल अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक इ-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक के मां ने बताया कि इ-रिक्शा चलाकर बेटा शनिवार की रात 8 बजे घर आया था. उसकी शादी नहीं हुई थी. भतीजी को खाना बनाने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया. इसके बाद वह कहीं बाहर से खाना लेकर आया. खाना खाकर हर दिन की तरह हाजीपुर पोखर के पास लाइब्रेरी की छत पर सोने चला गया. वह रोज वहीं सोता था. सुबह काफी देर तक जब युवक लाइब्रेरी के नीचे नहीं उतरा को भतीजा छत पर देखने गया तो मृतक राणा का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसका गला धारदार हथियार से रेत हुआ था. लोगों ने बताया कि दो दिन पहले पड़ोस में ही शादी के मौके पर डीजे पर डांस करने के दौरान दोस्तों के साथ विवाद हुआ था. लोग आशंका जता रहे हैं कि इसी घटना के लेकर शायद युवक को पहले शराब पिलाया गया और बाद में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गयी. वहीं सदर डीएसपी टू इमरान अहमद मौके पर पहुंचकर घटना की हरेक बिन्दुओं पर जांच कर रहे हैं. वहीं एसपी के निर्देश पर डाॅग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल से कोल्ड ड्रिंक की बोतल, खून से सना चादर, डिस्पोजेबल ग्लास और गमछा बरामद किया है. वहीं थानाध्यक्ष गढ़हरा ने बताया कि घटना को लेकर अभी आवेदन नहीं दिया गया है. हत्या मामले के हर बिन्दुओं की सघनता से जांच की जा रही है. जानकारों के मुताबिक गढ़हरा थाना पुलिस घटना के संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है. लोगों के अनुसार मृतक युवक राणा के माता पिता सड़क किनारे वर्षों से चाय की दुकान चलाते हैं. राणा पांच भाइयों में सबसे छोटा था. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel