बखरी. बखरी अनुमंडल अस्पताल के डॉ रमन राज रमन को अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया गया है. बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शैलेश कुमार के जारी पत्र में कहा गया है कि डा.रमन विगत 19 दिसंबर 2021 से अनुमंडल अस्पताल से अनधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित थे.उनके विरुद्ध विभागीय संकल्प 494 (9) दिनांक 15/5/2923 द्वारा विभागीय कार्रवाई आरंभ की गई है.संचालन पदाधिकारी द्वारा अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप को प्रमाणित प्रतिवेदन किया गया.फिर पत्रांक 866 दिनांक 24/8/23 को द्वितीय कारण पृच्छा की मांग की गई.अनुपस्थित रहने पर 31/8/23 को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया.वहीं उधर से कोई जवाब नहीं आया.
लगातार अनुपस्थित रहने के कारण स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने की कार्रवाई
अनुशासनिक पदाधिकार द्वारा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में डा रमन को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.इधर बखरी अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दीपक कुमार सिंह ने बताया कि डा रमन की पदस्थापन बखरी के अनुमंडल अस्पताल में हुई थी.उन्होंने जिला में सदर अस्पताल में योगदान तो किए,लेकिन बखरी में आज तक योगदान नहीं दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है