प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
नावकोठी. प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक इ-किसान भवन नावकोठी में सोमवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीएओ ओमप्रकाश यादव ने किया. उन्होंने कहा कि खरीफ फसल बुआई का कार्य प्रगति पर है. इस मौसम में किसानों को उर्वरक की कमी नहीं हो, इसके लिए क्या प्रबंध किया जा सकता है, इस पर विचार किया गया. भाकपा अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी ने कहा कि बेमौसम बारिश तथा आंधी से रबी फसल की व्यापक क्षति हुई है. इससे किसानों को हुई आर्थिक क्षति का आकलन नहीं किया गया है और न हीं इसके भरपाई हेतु कोई ठोस कदम उठाया गया है. बोरिंग योजना के तहत व्यापक रूप में अनियमितता बरती गयी है. किसानों तथा विभागीय पदाधिकारी के घालमेल से किसी अन्य किसानों में गाड़े गये बोरिंग को दिखाकर इसकी राशि का बंदरबांट किया गया है. इसकी जांच की मांग किया. पूर्व प्रमुख सह राजद प्रखंड अध्यक्ष गंगा राम महतो ने समय बीत जाने के बाद विभाग द्वारा बीज तथा अन्य सामग्रियों की आपूर्ति करने से इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पाता है. भाकपा माले नेता मुक्ति नारायण सिंह ने खाद कीमत निर्धारित कीमत से अधिक राशि विक्रेताओं द्वारा लिया जाता है. जदयू मुकेश सिंह ने खरीफ फसल में लगने वाले उर्वरक का भंडारण, किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने की बात रखी. लोजपा नेता शंकर राय ने बैठक में लिये गये निर्णय को मूर्तरूप देने की बात कही. बीएओ ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जीरो टॉलरेंस पर विभाग कार्य करने के लिए तत्पर है. उर्वरक विक्रेताओं की शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रशिक्षु बीएओ शोभित कुमार, बीटीएम विवेकानंद, कृषि समन्वयक मनोज कुमार, किसान सलाहकार सुनील कुमार द्वय, राजीव कुमार, उर्वरक बिक्रेता कुणाल कुमार, नंदकिशोर साह, राजेश कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है