बलिया. सोमवार को पटना से खगड़िया कार्यक्रम में शामिल होने जाने के क्रम में बिस्कोमान बिहार-झारखण्ड के अध्यक्ष विशाल सिंह ने बलिया व्यापार मंडल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह के साथ गोपालगंज के सहकारिता बैंक अध्यक्ष महेश राय, सिवान सहकारिता बैंक के अध्यक्ष मनोज सिंह आज बलिया व्यापार मंडल कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने बलिया व्यापार मंडल मार्केट परिसर में चल रहे सहकारिकता बैंक, इफको बाजार गोदाम एवं कॉउंटर का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान बलिया व्यापार मंडल कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम बिस्कोमान के अध्यक्ष पद पर जब से पदभार ग्रहण किये हैं. तभी से बिहार-झारखंड के पंचायत एवं प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक का दौरा अपने टीम के साथ कर रहे हैं. इस दौड़े के क्रम में सहकारिता से जुड़े नेता सदस्य एवं पदाधिकारी से मिलकर सहकारिता को और कैसे मजबूत किया जाये. इस पर सहकारिता से जुडे़ लोगों से राय लेकर दौरा खत्म होने के बाद सहकारिता को और कैसे मजबूत किया जाये. इस पर सरकार से मिलकर उनको रिपोर्ट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सहकारिता के विकास के लिए आगे भी प्रत्यनशील रहेंगे. उन्होंने इस दौरान बेगूसराय सहकारिता बैंक को अच्छे काम करने के लिए बिहार में प्रथम स्थान मिलने पर बेगूसराय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह एवं उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह को बुके एवं चादर देकर सम्मानित भी किया. वहीं बलिया व्यापार मंडल कार्यालय कक्ष में अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रबंध समिति सदस्य रंजन चौधरी ने बिस्कोमान अध्यक्ष विशाल सिंह एवं उनकी टीम में शामिल सभी सदस्यों सहित सहकारिता बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह को बुके एवं चादर देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, रंजन चौधरी, मो सोहेल अहमद, दुर्गेश कुमार, बब्लू कुमार, सहकारिता बैक के शाखा प्रबंधक मिथलेश तिबारी, इफ्को बाजार के प्रबंधक कौशल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

