19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं को जाति, धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है सरकार : अनिल

राज्य और केंद्र सरकार युवाओं को गुमराह कर सिर्फ वोट लेती है उनके रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है. केंद्र सरकार सरकारी बहाली बंद कर निजीकरण कर रही है.

बेगूसराय. राज्य और केंद्र सरकार युवाओं को गुमराह कर सिर्फ वोट लेती है उनके रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है. केंद्र सरकार सरकारी बहाली बंद कर निजीकरण कर रही है. युवाओं को जाति, धर्म, मजहब के नाम पर बांटा जा रहा है. आज तक काम के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल नहीं किया गया है. युवा आयोग का गठन नहीं किया गया है. इन सारे सवालों को लेकर युवाओं से संघर्ष को तेज करने की जरूरत है. उक्त बातें शाम्हो के नारायणपुर सामुदायिक भवन में आयोजित एआइवाइएफ के दूसरे अंचल सम्मेलन में उद्घाटन भाषण करते हुए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार अंजान ने कही. बड़ी संख्या में मौजूद नौजवानों को ललकारते हुए उन्होंने कहा कि नौजवान अगर जाग गये, तो सरकार को धूल चटाती है और उखाड़कर फेक देती है. मौजूदा ये सरकार ने अब तक सिर्फ नौजवानों को ठगने का काम किया है. अंचल सम्मेलन के दौरान झंडोत्तोलन कर बतौर पर्यवेक्षक जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने कहा कि इस इलाके के युवाओं को पुल और डिग्री कॉलेज के नाम पर वर्षों से सरकार ठग रही है. देश प्रदेश की सरकारें बेलगाम हो गयी है. नौजवानों को कहीं रोजगार नहीं मिल रहा है. एआइवाइएफ लगातार सभी नौजवानों को रोजगार मिले एवं बेरोजगारी भत्ता 10 हजार रुपये प्रति माह मिले इसकी लड़ाई लड़ रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के रोजगार के लिए भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून लागू करवाने के लगातार संघर्षरत है. नौजवानों के हित तथा अधिकारों के लिए भगत सिंह के आदर्शों पर चलने वाला एआइवाइएफ देश का एकमात्र युवा हितैषी संगठन है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर एआइवाइएफ का 18वां राज्य सम्मेलन 22 से 24 मार्च 2025 को बेतिया में होने जा रहा है. इस अवसर पर बिहार में एक मजबूत युवा आंदोलन की शुरुआत करने का प्रस्ताव पारित किया जायेगा. अंचल सम्मेलन में 15 सदस्यीय अंचल कमेटी गठित किया गया. जिसके सर्वसम्मति से राहुल कुमार अध्यक्ष, सुमन कुमार उर्फ खड़हा सचिव, धर्मेंद्र कुमार, विक्रम कुमार सह सचिव, एवं मनोज कुमार, ललित कुमार उपाध्यक्ष चुने गये. सम्मेलन को संबोधित करते हुए वामपंथी नेता अशोक कुमार ने कहा कि शाम्हो दियारा इलाके के लोग पुल के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सत्ताधारी दलों के नेताओं द्वारा लगातार विश्वासघात किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. सर्वसम्मति से अंचल सम्मेलन में शाम्हो पुल निर्माण करने, डिग्री कॉलेज को शीघ्र शुरू करने, अस्पताल का आधुनिकीकरण करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया. अंचल सम्मेलन के दौरान हमारा उद्देश्य भगत सिंह के सपनों का देश, शाम्हो में पुल निर्माण करो, डिग्री कॉलेज शीघ्र चालू करो, शहीदों के रास्ते आगे बढ़ो, नौजवान एकता जिंदाबाद आदि जमकर नारेबाजी कर रहे थे. शाम्हो अंचल सम्मेलन की अध्यक्षता धर्मेंद्र पासवान ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन घूरन राम ने किया. सम्मेलन में राजीव पासवान पूर्व उपप्रमुख, शंकर पासवान, सुमन कुमार, वकील पासवान, राजेंद्र पासवान, दशरथ कुमार, अशोक पासवान, राजराम साह, मनोज यादव, कृष्णदेव झा, नित्यानंद यादव आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel