34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

होली के बाद काम पर लौटने लगे परदेशी, स्टेशन पर उमड़ रही भीड़

वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए बरौनी जंक्शन पर रेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था भी की है. विभाग के निर्देश पर लगातार ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान की उद्घोषणा की जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरौनी. होली पर्व समाप्त होने के बाद विभिन्न परदेश में काम करने वाले लोग जो होली पर्व मनाने को घर आये थे. उन्हें काम पर लौटने की चिंता सताने लगी है और आलम यह है कि आरक्षित श्रेणी में सफर करने की बात कौन कहें साधारण बोगी में भी सफर कर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, गुजरात, कलकत्ता सहित अन्य राज्य को जाने के लिए बरौनी जंक्शन पर भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है. वहीं होली पर्व उपरांत परदेश जाने वालों की सुविधा व्यवस्था के लिए जहां पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय के निर्देश पर बरौनी होकर दर्जनों स्पेशल ट्रेन का प्रावधान किया जा रहा है. वहीं बहुत सारी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार भी किया गया है. ताकि यात्री बगैर किसी परेशानी के ससमय अपने गंतव्य स्थान तक जा आ सकें. वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए बरौनी जंक्शन पर रेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था भी की है. विभाग के निर्देश पर लगातार ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान की उद्घोषणा की जा रही है. साथ ही दिव्यांग, वृद्ध एवं महिलाओं के लिए बरौनी स्टेशन टिकट घर से प्लेटफार्म तक जाने के लिए विशेष व्यवस्था के साथ व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया है. प्लेटफाॅर्म पर विशेष परिस्थिति में यात्रियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था के साथ 24 घंटा शिफ्ट के अनुसार मेडिकल टीम की भी तैनाती की गयी है. प्लेटफाॅर्म एवं ट्रेन में यात्री को किसी प्रकार की परेशानी होने की स्थिति में टोल फ्री नंबर के साथ महिला एवं पुरुष रेल पुलिस जवान को तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरा से पूरे स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म की निगहबानी की जा रही है. जिसकी मॉनीटरिंग रेल डीएसपी गौरव पांडेय एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार खूद कर रहे हैं. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से फुट ओवर ब्रिज पर आरपीएफ पुलिस की तैनाती की गयी है. ताकि फुट ओवरब्रिज पर अनावश्यक भीड़ न रहे और यात्रियों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी को दूर किया जा सके. ट्रेन के आगमन प्रस्थान का पूरा स्टेट्स पूछताछ केंद्र से लेकर स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा के माध्यम से दी जा रही है. वहीं यात्रियों को मोबाइल द्वारा यूटीएस टिकट प्राप्त करने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.

बरौनी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को रेल प्रशासन सजग : बरौनी रेल प्रशासन ने होली पर्व उपरांत परदेश जाने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक कदम उठाये हैं. जहां रेल विभाग द्वारा यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया कराते हुए गुजरात, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास आदि प्रमुख स्टेशनों के लिए बरौनी होकर एक दर्जन से अधिक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करा रही है. वहीं यात्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए बरौनी स्टेशन पर रेल डीएसपी गौरव पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार, जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में लगातार यात्री सुविधा सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बरौनी स्टेशन पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. महिला यात्रियों की सुविधा सुरक्षा के लिए आरपीएफ की महिला वाहिनी स्पेशल पुलिस टीम को तैनात किया गया है साथ ही राजकीय रेल पुलिस जीआरपी व रेल सुरक्षा बल के बीच समन्वय स्थापित करके भीड़ प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. यात्रियों की सहायता के लिए अधिक भीड़-भाड़ होने की स्थिति में अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जा रही है. साथ ही रेल प्रशासन यात्रा के दौरान कोई भी यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार न हों इसके लिए जागरूकता अभियान के साथ हैंड माइक के सहयोग से उद्घोषणा भी कर रही है.

हैदराबाद रक्सौल आठ घंटा तो आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन रही छह घंटा लेट : होली उपरांत परदेश जाने को लेकर बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय के निर्देश पर बरौनी जंक्शन से विभिन्न राज्यों के लिए दर्जनभर से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन इस बीच ट्रेन के विलंब से चलने के कारण यात्री खासे परेशान हो रहे हैं. सोमवार को बरौनी पूछताछ केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन आठ घंटा लेट, ट्रेन नंबर 02526 आनंद बिहार कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन छह घंटा लेट, 09452 भागलपुर गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन छह घंटा लेट, 17007 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटा लेट, 12204 अमृतसर सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटा लेट एवं 02564 न्यू दिल्ली बरौनी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटा विलंब से बरौनी जंक्शन पर पहुंचने के निर्धारित समय से लेट चल रही है. उक्त ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन आने के इंतजार में खासे परेशान दिख. वहीं बरौनी जंक्शन पर आरक्षित टिकट काउंटर से अधिक साधारण टिकट काउंटर पर भीड़ देखी गयी. साथ ही पूछताछ काउंटर पर भी ट्रेन के स्टेट्स की जानकारी लेने को यात्री परेशान देखे गये. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार ने कहा यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. शिफ्ट के अनुसार प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel