बेगूसराय.
होली के दिन वार्ड नंबर 44, नया टोला वाजिदपुर में भाकपा (माले) कार्यकर्ता कॉमरेड कारेलाल यादव के घर पर बदमाशों द्वारा किये गये हमले के खिलाफ भाकपा (माले) ने शहर में अपराध विरोधी विशाल मार्च का आयोजन किया. जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता ने हिस्सा लिया. यह मार्च कमलेश्वरी भवन से शुरू होकर कचहरी रोड, नगर थाना चौक, नगर पालिका चौक होते हुए कैंटीन चौक तक पहुंचा, जहां एक विशाल जनसभा आयोजित की गयी. सभा को संबोधित करते हुए माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव और पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला. कहां कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम जनता को भी टारगेट किया जा रहा है. यह सरकार और प्रशासन की पूरी तरह से विफलता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा सरकार केवल बड़े-बड़े दावे कर रही हैं, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार अपराधियों के चंगुल में फंसा हुआ है. हमलावरों में शामिल एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पुलिस अपराधियों के साथ मिली हुई है. आखिर पुलिस किसके दबाव में काम कर रही है. क्या प्रशासन ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है. भाकपा (माले) ने 23 मार्च तक अपराध विरोधी अभियान चलाने का ऐलान किया है. इसके तहत मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के कार्यकर्ता काला बिल्ला लगाकर ब्लैक डे मनायेंगे और 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर एक बड़ा आयोजन कर इस अभियान को और तेज करेंगे. माले नेताओं ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और प्रशासन ने अपनी निष्क्रियता नहीं छोड़ी. तो भाकपा (माले) सड़क से सदन तक संघर्ष लगातार जारी रखेगी. बिहार की जनता को अपराधियों के रहमोकरम पर नहीं छोड़ा जा सकता. यह सरकार को तय करना होगा कि वह अपराधियों के साथ खड़ी है या न्याय के पक्ष में जुलूस में धर्मवीर दास, कदम कुमार, सुरेश पासवान, कृष्णा पासवान, विनय कुमार अम्बष्टा, सुधीर सिंह, सूचित सिंह, गजेंद्र पंडित, जोगी महतों, अर्जून सदा, चंद्रदेव वर्मा, नवल किशोर, श्रवण साह, कारे शर्मा, सुरेंद्र दास, प्रभु पासवान, विपिंद्र पासवान, रौशन साह, अजय कुमार चौधरी, रेखा देवी, शोभा देवी, ललित यादव, कैलाश प्रसाद महतों, राजाराम आर्य, मोहम्मद मोब्बसिर , कन्हैया लाल साह, मोहम्मद शकील रहमान, रीता देवी, बबीता देवी, शकुंतला देवी, चंद्रकला देवी, ऐतवारी देवी, अनीता कुमारी, यशोदा कुमारी, राधा देवी, आरती देवी, मनीषा देवी, रूक्मिणी देवी, बबीता देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है