भगवानपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पहुंचे. जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सकों से संवाद कर केंद्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा की, साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल, ओटी कक्ष व एनसीडी कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी, तथा स्पष्ट निर्देश दिया कि अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद जब तक अगला चिकित्सक न आ जाए, तब तक केंद्र खाली न छोड़ा जाए. सीएस ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सामंजस्य के साथ कार्य करने की सलाह दी और चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों पर जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. आगे उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के अवसर पर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. अस्पताल की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया. बीते दिनों हुए मोबाइल टॉर्च की लाइट से किये जा रहे इलाज मामले में उन्होंने कहा कि जेनरेटर संवेदक से स्पष्टीकरण मांगा गया है, आवश्यक करवाई की जाएगी. आगे उन्होंने एएनएम पर लगे अवैध वसूली मामले को लेकर सख्त लहजे में कहा कि पीएचसी में मुफ्त इलाज होता है. अगर किसी कर्मी के द्वारा ऐसा किया गया है तो जांचोपरांत करवाई की जाएगी. उक्त मौके पर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ0 दिलीप कुमार, लिपिक विभासचंद्र, विश्वजीत कुमार, बीसीएम सिंधु कुमारी, एएनएम श्वेता कुमारी, जीएनएम बेबी कुमारी, फैमिली काउंसलर नियति कुमारी मिश्रा, डाटा ऑपरेटर समित कुमार, अरुण कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

