बीहट. बरौनी प्रखंड क्षेत्र की पिपरा देवस पंचायत के वार्ड-9 में चल रही श्रीमद भागवथ कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.भागवत कथा के पांचवें दिन की कथा में श्रीवृंदावन धाम के कथा व्यास माधवाचार्य जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण एवं माता यशोदा के बीच की ममता का बखान करते हुए कहा उस युग में मां और पुत्र के बीच स्नेह और प्यार था. वहीं इस घोर कलयुग में प्रसव पीड़ा सहने वाली मां अपने लाल को अपने स्तन का दूध भी पिलाने से हिचकती है. बोतल से दूध पिलाया जाता है, पहले लड़का लड़की की शादी मंडप में सात फेरे लगाकर सात जन्मों तक साथ रहने का संकल्प लिया जाता था और दोनों निभाते भी थे. अब तो उसका भाव भी कलयुगी हो गया.अब तो लड़का लड़की की शादी होटलों में या फिर किसी मंदिरों में कुछ ही पल में करने की प्रथा चल गई है. अब तो शादी को लेकर ना तो वह अब श्रद्धा है और ना ही मर्यादा. संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा के दौरान कई प्रसंगों की मनमोहक झांकी भी निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है