13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चन्द्र ग्रहण को लेकर झमटिया गंगा धाम में स्नान करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चंद्रग्रहण को लेकर बछवाड़ा के झमटिया गंगा घाट पर सोमवार को स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

बछवाड़ा. चंद्रग्रहण को लेकर बछवाड़ा के झमटिया गंगा घाट पर सोमवार को स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा पाठ कर गंगा जल लेकर अपने अपने घर के लिए प्रस्थान किया. चंद्रग्रहण को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा. झमटिया गंगा घाट पर स्नान के उपरांत दान-पुण्य का सिलसिला भी चलता रहा. झमटिया गंगा घाट के आस पास मल्लिक समेत बड़ी संख्या में भिखारी दान प्राप्त कर रहे थे. वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा उन्हें अन्न, वस्त्र और दान-दक्षिणा प्रदान की. भादो की पूर्णिमा को लगने वाले चन्द्र ग्रहण को लेकर समस्तीपुर समेत मिथिलांचल इलाके के लोग बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने के लिए अपने-अपने नीजी वाहन से मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट पहुंचकर स्नान करने पहुंचे थे. जिस कारण झमटिया घाट पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही. भीड़ को लेकर झमटिया ढाला के एचएच 28 पर जाम का नजारा रहा. स्थानीय प्एरशासन के द्वारा एनएच 28 पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जिस कारण दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को एनएच 28 पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा था.वही गंगा घाट पर ज्यादा पानी रहने के बाबजूद कोई गोताखोर की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी और ना ही गंगा नदी में पानी का कोई खतरे का निशान के लिए चिन्हित किया गया था. लोग भगवान् भरोसे गंगा स्नान कर रहे थे. वहीं करीब दर्जनों नाविक नाव लगाकर गंगा स्नान करने वाले के बीच मिट्टी का बिक्री कर रहा था. जिस कारण गंगा स्नान करने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पर रहा था. जिस कारण दुर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं में नाराजगी साफ देखी जा रही थी. झमटिया धाम गंगा घाट स्थित शिव मंदिर के पुजारी बैद्यनाथ झा ने बताया कि काफी समय के बाद ऐसा चन्द्र ग्रहण लगा है. जिस कारण ग्रहण स्नान को लेकर दूर दराज से लोग आ रहे हैं. ग्रहण स्नान के बाद दान पुण्य करने से जो पुण्य की प्राप्ति होती है उसका कभी क्षय नहीं होता. और उसे धन्य धान्य के साथ परिवार का कल्याण होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel