11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट मीटर की खामियों का मुद्दा उपभोक्ताओं ने रखा

कारगिल भवन में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रस्तावित विद्युत दरों के निर्धारण को लेकर बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया.

बेगूसराय. कारगिल भवन में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिये नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रस्तावित विद्युत दरों के निर्धारण को लेकर बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जनसुनवाई के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं, चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित कई औद्योगिक उपभोक्ताओं ने भाग लिया और अपने-अपने सुझाव एवं आपत्तियां आयोग के समक्ष रखी. जनसुनवाई में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से मुख्य अभियंता (संचालन एवं संधारण), मुख्य अभियंता (वाणिज्य), मुख्य अभियंता (परियोजना), अधीक्षण अभियंता (राजस्व), अधीक्षण अभियंता (आपूर्ति), अधीक्षण अभियंता (सीजीआरएफ) तथा विद्युत कार्यपालक अभियंता (आपूर्ति) बेगूसराय एवं बरौनी सहित विद्युत विभाग के अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. आयोग द्वारा सभी पक्षों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं नियमानुसार विचार करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर आप प्रतिनिधि डॉ जितेंद्र राय ने बेगूसराय जिले के उपभोक्ताओं के यहां लगे स्मार्ट मीटर से संबंधित खामियों पर चर्चा की और सुधार के लिए सुझाव दिया. वहीं स्मार्ट मीटर से पूर्व लगे मीटर की अग्रिम जमानत राशि वापस करने की मांग की. स्मार्ट मीटर से जुड़े समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों की उपलब्धता की मांग करते हुए गर्मी शुरू होने से पहले मेंटेनेंस कार्य पूरा करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel