23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : कई ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव

Begusarai News : नाजिरगंज-दलसिंहसराय-साठाजगत-बछवारा रेलखंड पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग कार्य हेतु एनआइ किया जाना है,

बरौनी. नाजिरगंज-दलसिंहसराय-साठाजगत-बछवारा रेलखंड पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग कार्य हेतु एनआइ किया जाना है, जिस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेनें गाड़ी सं. 63303/04 कटिहार-समस्तीपुर-कटिहार मेमू, गाड़ी सं. 63305/06 कटिहार-सोनपुर-कटिहार मेमू, गाड़ी सं. 63307/08 कटिहार-समस्तीपुर-कटिहार मेमू, गाड़ी सं. 63287/88 बरौनी-पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू, गाड़ी सं. 75245/46 बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू, गाड़ी सं. 75239/40 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू 04 एवं 05 मार्च 2025 को परिचालन रद्द की गयी. वहीं 04 मार्च, 2025 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 03 मार्च, 2025 को ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी.

सोनपुर मंडल के नजीरगंज-दलसिंहसराय-साठाजगत-बछवारा रेलखंड पर होना है एनआइ कार्य

04 मार्च, 2025 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 03 एवं 04 मार्च, 2025 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी. 04 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी. 04 मार्च, 2025 को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी. 03 मार्च, 2025 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी. 04 मार्च, 2025 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन -खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी. 04 मार्च, 2025 को जोगबनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर -हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 04 मार्च, 2025 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 03 मार्च, 2025 को लालगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन -खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी. 05 मार्च, 2025 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 04 मार्च, 2025 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर -हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 04 मार्च, 2025 को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर -हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 05 मार्च, 2025 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. वहीं 04 एवं 05 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 63283 बरौनी-पटना मेमू का आंशिक प्रारंभ विद्यापतिनगर से किया जाएगा तथा 63284 पटना-बरौनी मेमू का आंशिक समापन विद्यापतिनगर में किया जाएगा. 04 एवं 05 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा तथा गाड़ी सं. 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से ही किया जाएगा. 01 से 03 मार्च, 2025 तक समस्तीपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 63308 समस्तीपुर-कटिहार मेमू रास्ते में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. 01 एवं 02 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल रास्ते में 10 मिनट तथा 04 मार्च को खुलने वाली स्पेशल को रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. 02 मार्च, 2025 को उधना से खुलने वाली गाड़ी सं. 22564 उधना-जयनगर एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. 03 मार्च, 2025 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रास्ते में 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. 02 मार्च, 2025 को किशनगंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस रास्ते में 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. 05 मार्च, 2025 को बलिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. 05 मार्च, 2025 को पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल पाटलिपुत्र से 120 मिनट की देरी से खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें