22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने महादलित दंपती पर लाठी-डंडे और रॉड से किया जानलेवा हमला, दोनों जख्मी

थाना क्षेत्र की सहुरी पंचायत के वाजितपुर गांव में दबंगों की दादागिरी एक महादलित परिवार पर जमकर चला. दबंगों ने महादलित के घर पर धावा बोलकर ना सिर्फ जानलेवा हमला किया, बल्कि महादलित दंपती पर जमकर लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर सिर फाड़ दिया

छौड़ाही. थाना क्षेत्र की सहुरी पंचायत के वाजितपुर गांव में दबंगों की दादागिरी एक महादलित परिवार पर जमकर चला. दबंगों ने महादलित के घर पर धावा बोलकर ना सिर्फ जानलेवा हमला किया, बल्कि महादलित दंपती पर जमकर लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर सिर फाड़ दिया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दंपती की जान बच सकी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और डायल 112 की पहुंची पुलिस ने घायल दंपती को इलाज के लिए बेहोशी अवस्था में छौड़ाही पीएचसी में भर्ती कराया. घटना मंगलवार की देर शाम का बताया जा रहा है. छौड़ाही पीएचसी में इलाजरत घायल दंपती वाजितपुर गांव निवासी राधेश्याम रजक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि हमलोग मजदूर वर्ग के लोग हैं और घर पर एक छोटी सी दुकान के साथ पारंपरिक धंधा कपड़ा धोने का काम करते हैं. जख्मी पीड़िता के मुताबिक विगत एक महीने से वह गांव से सपरिवार बाहर रह रही थी. 23 अप्रैल 2024 को वह वाजितपुर स्थित अपने घर पहुंची. जैसे ही हमलोगों के गांव पहुंचने की जानकारी दिनेश दास को मिली उसके बाद वाजितपुर गांव निवासी दिनेश दास उसके पुत्र राहुल कुमार,उसकी पत्नी तेतरी देवी,नेवालाल दास का पुत्र छोटू कुमार दास एवं सुधीर दास की पत्नी कंचन देवी अपने अन्य अज्ञात सहयोगियों के साथ मिलकर लाठी डंडा व रॉड से हमारे घर पर धावा बोलकर भद्दी-भद्दी गालियां हुये अंधाधुंध मारपीट कर हम दोनों पति-पत्नी का सिर फाड़ दिया. बेहोशी हालत में इलाज के लिये हमलोगों को छौड़ाही पीएचसी में भर्ती कराया गया.पीड़िता का आरोप है मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके गले से सोने का आभूषण भी छीन लिया,और घर में लूटपाट किया. जख्मी पीड़िता द्वारा छौड़ाही पुलिस को दिये गये बयान में घटना के कारणों का सपष्ट उल्लेख नहीं किया गया है,लेकिन स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाजितपुर गांव निवासी किशोरी के साथ उसके पुत्र का प्रेम प्रसंग चल रहा था. स्थानीय जानकार ग्रामीण बताते हैं कि तकरीबन तीन महीने पहले ही दोनों प्रेमी प्रेमिका घर से भागकर शादी करके परदेश में रह रही है. बताया तो यहाँ तक जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट मैरेज करके अपने अपने परिजनों को साक्ष्य भी भेज रखा है. इसके बाद से ही लड़की वाले के परिजन लड़की वापस करने का दबाव डाल रहा था लेकिन प्रेमी प्रेमिका गांव आने को तैयार नहीं थे. घटना के बाद इलाज के लिये छौड़ाही पीएचसी में भर्ती जख्मी दंपती राधेश्याम रजक की पत्नी रीता देवी ने लिखित बयान दर्ज कराया है. दिये गये लिखित बयान में पीड़िता ने पाँच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.जिसमें महिला भी शामिल ह़ै.व हीं अज्ञात लोगों को मिलाकर आधे दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है. मामले में पीड़िता ने दिनेश दास, उसकी पत्नी तेतरी देवी,पुत्र राहुल कुमार,नेवालाल दास के पुत्र छोटे लाल दास एवं सुधीर दास की पत्नी कंचन देवी सहित आधे दर्जन से अधिक ज्ञात अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. इस संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि जख्मी पीड़िता की ओर से लिखित बयान प्राप्त हुआ है.घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में ही डायल 112 और छौड़ाही पुलिस पदाधिकारी वहाँ पहुंचे थे.घायलों को इलाज के लिये ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पीएचसी में भर्ती कराया है.प्रथम दृष्टया घटना का कारण प्रेम प्रसंग में ही होना प्रतीत हो रहा है.पुलिस पुरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है.दोषियों के विरुद्ध सख्त कानुनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें