Bihar: बिहार के बेगूसराय ज़िले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. BPSC से चयनित एक युवा शिक्षक, सुमन सौरभ, को उनके ही पुराने दोस्त ने बातचीत के बहाने घर से बुलाया और फिर आम के बाग में ले जाकर गोली मार दी. यह वारदात ताजपुर चौर इलाके की है, जहां तीन लोगों ने मिलकर साजिश के तहत हमला किया.
सुमन सौरभ, जो हाल ही में सरकारी शिक्षक के पद पर चयनित हुए थे फिलहाल शहर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. उनके शरीर में लगी गोली के चलते स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
सुलह के बाद भी बना रहा मन में जहर
पीड़ित के परिजन बताते हैं कि जिस दोस्त ने सुमन को बुलाया, उसके साथ पहले मनमुटाव हुआ करता था. हालांकि बाद में दोनों में मेल-मिलाप हो गया था. रविवार शाम को वही दोस्त घर आया और उन्हें बहाने से अपने साथ ले गया. रास्ते में दो और युवक साथ हो गए, और फिर तीनों मिलकर सुमन को बगीचे में ले गए, जहां उन्हें निशाना बनाया गया.
गोली लगने के बाद घायल सुमन पेड़ के नीचे छिप गए. हमलावरों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान सुमन ने हिम्मत दिखाते हुए अपने भाई को फोन कर मदद मांगी.
पुलिस की तत्परता से बची जान, आरोपियों की तलाश जारी
सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुमन को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की है और हमलावरों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
Also Read: पटना में PM मोदी का भव्य रोड शो, जानिए किन इलाकों से गुजरेगा काफिला
एक शिक्षक के सपनों पर हमला, परिवार सदमे में
सुमन सौरभ ने हाल ही में BPSC परीक्षा पास कर शिक्षक के तौर पर सरकारी सेवा में कदम रखा था. यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि एक शिक्षक के सपनों और मेहनत पर भी वार है. उनके परिवार का कहना है कि सुमन का किसी से कोई गहरा विवाद नहीं था और जिस दोस्त ने वारदात को अंजाम दिया, उससे संबंध सुधर चुके थे.