9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व विधायक ने नीमा पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से लिया आशीर्वाद

पूर्व विधायक अमिता भूषण की अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा के माध्यम से लोगों से मिलने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा.

बेगूसराय. पूर्व विधायक अमिता भूषण की अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा के माध्यम से लोगों से मिलने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. इस कड़ी में सोमवार को पूर्व विधायक अमिता भूषण ने सदर प्रखंड की नीमा पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान शेरपुर और नीमा दोनों गांवों के सैकड़ों स्थानीय लोगों का जत्था साथ चल रहा था. बीच-बीच में ग्रामीणों ने अमिता भूषण के समर्थन में जोरदार नारे भी लगाये. महिलाओं में इस दौरान गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था. महिलाएं अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराती दिखी. श्रीमती भूषण ने अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों की चर्चा की और कहा कि आप स्वयं मेरे कार्यकाल और वर्तमान कार्यकाल की तुलना करें और फैसला लें. मेरी एकमात्र प्रतिबद्धता विकास है और यही मेरे सामाजिक और राजनीतिक जीवन का ध्येय है. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार, पंचायत अध्यक्ष मो मुस्तफा, पूर्व मुखिया रामप्रकाश पासवान, चुनचुन राम, पूर्व अध्यक्ष मो अरशद आलम ब्रजेश सहनी, आलोक कुमार, विष्णुदेव पासवान, रामचंद्र यादव, राजू पोद्दार, बबलू यादव, मो दिलशाद, मो रब्बान, मोहन पोद्दार, मो इमरान, मो साबिर, देवेंंद्र प्रसाद यादव, नुनुलाल यादव, उपेंद्र साह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel