10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में सोयी भाजपा नेता की बेटी पर खिड़की से फेंका एसिड, हालत गंभीर

बखरी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में शनिवार की देर रात दो बजे अज्ञात अपराधी ने घर में सोयी एक युवती पर खिड़की से एसिड फेंक दिया.

बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में शनिवार की देर रात दो बजे अज्ञात अपराधी ने घर में सोयी एक युवती पर खिड़की से एसिड फेंक दिया. इस घटना में गंभीर रूप से झुलसी युवती को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डाॅक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. पीड़ित युवती एक भाजपा नेता की बेटी है. परिजनों ने फिलहाल किसी से विवाद की बात से इंकार किया है. वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

बखरी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार की घटना

पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य सोने चले गये. देर रात करीब दो बजे रात में उनकी बेटी काफी जोर से चिल्लायी. सब लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे, तो उसने चेहरे पर जलन बताया. चेहरे पर पानी मारा गया, लेकिन जलन कम नहीं हुआ. उसके कपड़ा पर चिपचिपा पदार्थ लगा हुआ था, जिसे देखने से पता चला कि वह एसिड है. घटना के तुरंत बाद बेटी को निजी अस्पताल ले गये. इसी दौरान बखरी थाने की गश्ती गाड़ी दिखी, तो पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी मनीष ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने पीड़ित के रूम व बाहरी परिसर को बारीकी से देखा. वहीं, एफएसएल तथा डॉग स्क्वायड ने भी जांच-पड़ताल की. एसपी ने एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में जांच सौंपी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel