स्पीडी ट्रायल चलाकर पुलिस प्रशासन आरोपितों को दिलवाये सजा : अभाविप कार्यकर्ताओं ने चर्चित एसिड कांड को अंजाम देने वाले आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त कानूनी सजा दिलवाने की मांग किया है. अभाविप कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस प्रशासन से नगर मंत्री रविंद्र कुमार ने नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लिए पीड़िता को न्याय की दिलाने की मांग कर रहे थे.नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी ने कहा बेटियां आज के समय में अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है. बखरी में एसिड कांड जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है. जिससे घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उक्त घटना से समाज में भय का माहौल उत्पन्न है. मानवीय संवेदना को झकझोड़ देने वाली ऐसी घटना का विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती है. साथ ही पुलिस प्रशासन से यह मांग करती है घटना में संलिप्त आरोपितों पर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये. वहीं पीड़िता को सरकारी प्रावधानों के अनुसार आर्थिक सहायता मिले. पूर्व नगर मंत्री अनुभव आनंद एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि ऐसी विकृत मानसिकता के लोगों के खिलाफ समाज को एकजुट होकर प्रतिकार करनी चाहिए. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश में सख्त कानून की आवश्यकता है. जिससे इस तरह के आरोपियों में कानून का भय स्थापित हो. मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शिल्पी राठौर, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, नगर सहमंत्री कृष्णा पोद्दार, नीरज, पुष्पम, आदित्य पोद्दार, कृष्णकंधा, सुशांत पोद्दार, रचना कुमारी, रूपम, आशा, सुहानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

