12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसिड अटैक कांड का महज 24 घंटे में उद्भेदन किये जाने पर भाजपा ने दी बधाई

बखरी एसिड अटैक कांड का महज 24 घंटे में उद्भेदन किये जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने बेगूसराय पुलिस को बधाई दी है.

बखरी. बखरी एसिड अटैक कांड का महज 24 घंटे में उद्भेदन किये जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने बेगूसराय पुलिस को बधाई दी है. जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि पुलिस प्रशासन की सक्रियता तथा उनके वैज्ञानिक अनुसंधान से अपराधी इतनी जल्दी जेल की सलाखों तक पहुंच सका. बोले, यह घटना न सिर्फ सामाजिक रिश्तों को शर्मसार करने वाला है. अपनी विक्षिप्त यौन मानसिकता के कारण मासूम जिंदगी को बर्बाद करने की दरिंदगी का उदाहरण भी है. भाजपा प्रवक्ता के अनुसार, यह सुशासन राज है. जहां अपराधी अपराध करने के बाद बच नहीं सकता. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा,किन्तु समाज के ऐसे दरिंदों का सामाजिक बहिष्कार भी होना चाहिए. कांड के उद्भेदन होने पर जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव, नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, रामशंकर पासवान, कृष्ण मोहन चौधरी, पवन सिंह, प्रियांशु रघुवंशी, पिंटू पासवान, राजद नेत्री इंद्रा सिंह परमार आदि ने भी बखरी पुलिस को साधुवाद दिया है.

स्पीडी ट्रायल चलाकर पुलिस प्रशासन आरोपितों को दिलवाये सजा : अभाविप कार्यकर्ताओं ने चर्चित एसिड कांड को अंजाम देने वाले आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त कानूनी सजा दिलवाने की मांग किया है. अभाविप कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस प्रशासन से नगर मंत्री रविंद्र कुमार ने नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लिए पीड़िता को न्याय की दिलाने की मांग कर रहे थे.नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी ने कहा बेटियां आज के समय में अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है. बखरी में एसिड कांड जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है. जिससे घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उक्त घटना से समाज में भय का माहौल उत्पन्न है. मानवीय संवेदना को झकझोड़ देने वाली ऐसी घटना का विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती है. साथ ही पुलिस प्रशासन से यह मांग करती है घटना में संलिप्त आरोपितों पर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये. वहीं पीड़िता को सरकारी प्रावधानों के अनुसार आर्थिक सहायता मिले. पूर्व नगर मंत्री अनुभव आनंद एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि ऐसी विकृत मानसिकता के लोगों के खिलाफ समाज को एकजुट होकर प्रतिकार करनी चाहिए. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश में सख्त कानून की आवश्यकता है. जिससे इस तरह के आरोपियों में कानून का भय स्थापित हो. मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शिल्पी राठौर, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, नगर सहमंत्री कृष्णा पोद्दार, नीरज, पुष्पम, आदित्य पोद्दार, कृष्णकंधा, सुशांत पोद्दार, रचना कुमारी, रूपम, आशा, सुहानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel