बेगूसराय. शुक्रवार को शहीद सुखदेव समन्वय समिति की ओर से प्रियदर्शनी अशोक सम्राट की जयंती मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर कांग्रेस नेता मुरलीधर मुरारी ने कहा कि सम्राट अशोक का चरित्र विश्व के इतिहास में अतुलनीय रहा. इस अवसर पर रमेश कुमार सिंह ने कहा कि अशोक सम्राट भारत में विश्व के ऐसे महान हस्ती थे. एक साथ सब मिलकर विश्व में अपना शासन किया. माैके पर केदारनाथ चौधरी, रवि पोद्दार गांधी, इंजीनियर आलोक कुमार, राजेंद्र महतो, छात्रा प्रीति कुमारी, पवन शर्मा, नाथू साव आदि थे. प्रशिक्षण उपरांत स्वयंसेवकों के बीच किया गया प्रमाणपत्र का वितरण बेगूसराय. नशीली दवाओं की बढ़ती समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने नशा मुक्ति अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य नशीली दवाओं के सेवन को रोकना और लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है. इस अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को डीआरडीए भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, जहां पर नशीली दवाओं के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण उपरांत सभी स्वयंसेवकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण जीडी कॉलेज में किया गया. प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सहर अफरोज ने कहा कि इस अभियान के तहत समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाती है, ताकि लोग नशीली दवाओं के सेवन को रोकने में अपना योगदान दें और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान दें. स्वयंसेवक सुमित कुमार ने कहा कि आज प्रशिक्षण उपरांत सभी स्वयंसेवकों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है आम जन के बीच के नशामुक्ति को ले के जागरूकता लाना क्योंकि नशीली दवाओं के उपयोग से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि हृदय समस्याएं, फेफड़ों की समस्याएं, लिवर की समस्याएं, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं जैसे कि अवसाद, चिंता होती हैं. साथ ही नशीली दवाओं के उपयोग से पाचन समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि उल्टी, दस्त, और पेट दर्द. इसलिए नशा को ना कहें. प्रमाण पत्र वितरण के दौरान विक्रम राठौड़, श्रीराम, सुमित कुमार, नयन राज, सफक इरशाद, सादिया, गुलशन, रानी, नयनसी, कोमल, मनीषा, मोनी, मुस्कान, खुशी सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

