साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बजरंगबली ढाबा के समीप एनएच- 31 फोरलेन सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया वार्ड 10 निवासी बच्चू राय का 28 वर्षीय पुत्र जय जय राम राय के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सिंटू कुमार के अनुसार जय जय राम अपनी बाइक से खगड़िया से बेगूसराय की ओर जा रहा था. रघुनाथपुर गांव के समीप एक लाइन के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने पर मोटर साइकिल का परखच्चा उड़ गया और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को पीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू होते ही उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक के पास मिले मोबाइल के जरिये घटना की सूचना परिजनों को दी गयी और परिजनों के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

