नावकोठी. थाना मुख्यालय के महज पांच सौ गज की दूरी पर गेहूं के खेत से शुक्रवार की सुबह बाइक मिस्त्री की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक मंगलवार से लापता था. मृतक हसनपुर बागर के मो शमीम का 45 वर्षीय पुत्र मो नसीम उर्फ छोटू है. शुक्रवार की सुबह गेहूं खेत देखने गए किसान ने खेत में लाश देखकर शोर करने लगा. आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
मंगलवार की सुबह काम करने के लिए घर से निकला था मो नसीम उर्फ छोटू
मृतक के पिता ने बताया कि वह घूम-घूम कर बाइक मरम्मत करने का काम नावकोठी एवं आसपास के गांवों में करता था. मंगलवार को सुबह घर से काम करने निकला था और घर वापस नहीं आया. उस दिन से ही इसकी तलाश की जा रही थी. इसके पांच संतान समीना खातुन, मो नासिर, शहजादी खातुन, मो आतिफ, मो असलम को अब कैसे लालन पालन होगा. परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. इनके समक्ष दुखों का पहाड़ टूट गया है. पत्नी अमीना खातून एवं अन्य स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
घटना के बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने इस घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. स्वजनों ने इसकी हत्या कर शिनाख्त छिपाने के उद्देश्य से लाश को गेहूं के खेत में फेंक देने की आशंका जतायी है. आस-पास के लोगों का कहना है कि आपसी विवाद में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार,
नावकोठी थाना से महज पांच सौ गज की दूरी से शव हुआ बरामद
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सब इंस्पेक्टर रवींद्र प्रसाद, रंजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचकर मामले की प्रत्येक पहलू पर तहकीकात की. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. मुखिया विजय पासवान, पंसस इमरोज राना सहित कई अन्य ने शोकाकुल स्वजनों को ढाढस बंधाया तथा हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है