खोदावंदपुर. अनियंत्रित बाइक के सड़क किनारे विद्यालय की दीवार से टकरा जाने के कारण बाइक सवार नवयुवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत नवयुवक की पहचान दौलतपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी अशर्फी पासवान के 17 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई. यह सड़क हादसा समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना अंतर्गत भिड़हा गांव में हुआ. घटना की सूचना पाकर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को दौलतपुर गांव लाया गया. शव गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. राकेश की दर्दनाक मौत से उसकी मां अर्चना कुमारी व बहन राखी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि राकेश बाइक से अपनी बहन के यहां भिड़हा गांव गया था, जहां उसके बहन के घर में शादी होने वाली थी. राकेश किसी काम से निकला था. रास्ते में उसकी बाइक स्कूल के बाउंड्री की दीवार से टकरा गयी. इस बाइक दुर्घटना में राकेश ने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि राकेश दशमी वर्ग का छात्र था, उसकी मौत से उसके बहन के यहां शादी की खुशी मातम में बदल गया. बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर तक पहुंचकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

