12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है बिहार : मंत्री

शुक्रवार को बेगूसराय चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की ओर से मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग-सह-प्रभारी मंत्री संजय सरावगी के सम्मान में सम्मान-सह-संवाद समारोह गौशाला कोल्ड स्टोरेज रोड स्थित अखंड परम के सभागार में आयोजित किया गया है.

बेगूसराय. शुक्रवार को बेगूसराय चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की ओर से मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग-सह-प्रभारी मंत्री संजय सरावगी के सम्मान में सम्मान-सह-संवाद समारोह गौशाला कोल्ड स्टोरेज रोड स्थित अखंड परम के सभागार में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश टिबड़ेवाल ने किया. मंच संचालन जदयू नेता मुकेश कुमार जैन ने किया. कार्यक्रम में नगर विधायक कुंदन कुमार, महापौर पिंकी देवी, पूर्व महापौर संजय कुमार, उप महापौर अनिता देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह-प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमलोगों ने अपने विभाग से संबंधित डेटा ऑनलाइन कर दिया गया. हमारा विभाग अब ऑनलाइन कार्य कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है. वर्ष 2005 से पहले बिहार का बजट लगभग 2400 करोड़ रूपये था, जो बढ़कर लगभग 02 लाख 70 करोड़ रूपये हो गया है. कार्यक्रम में संयोजक प्रेम मेगोतिया, मोटर पार्ट्स संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह, मनमोहन सिंह, संजय हिसारिया, ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश रस, संदीप अग्रवाल, रंजीत दास, राजेन्द्र राजा, बॉबी कुमार गुप्ता, संजीव कुमार अग्रवाल, गौरव भारद्वाज, राजेश अग्रवाल, राहुल तुल्सयान, रवि अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, संजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों व्यवसायी ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel