24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: बिहार में यहां दुर्गा मंदिर में घुस पुजारी को मारी गोली, मर्डर से सनसनी

Bihar Crime: मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बेगूसराय के लाखों थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव एक दुर्गा माता का मंदिर है. इस मंदिर में 55 साल के शंभूसिंह बतौर पुजारी कार्यरत थे.

Bihar Crime: बेगूसराय. बिहार में अपराधियों ने एक मंदिर में घुस पुजारी की हत्या कर दी है. पुजारी की हत्या किए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात बेगूसराय जिले की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बेगूसराय के लाखों थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव एक दुर्गा माता का मंदिर है. इस मंदिर में 55 साल के शंभूसिंह बतौर पुजारी कार्यरत थे. सोमवार की देर रात मंदिर में घुसकर बदमाशों ने शंभूसिंह को गोली मार दी.

हत्या की भनक तक नहीं लगी

हैरानी की बात है कि पुजारी का मर्डर कर अपराधी चुपचाप दबे पांव निकल गए और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी है. शंभूसिंह के बारे में बताया जा रहा है कि वो मंदिर में पूजा करते थे और नीचे ही रहते थे. मंगलवार की सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तब पुजारी की हत्या की बात सामने आई. लोगों ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी.

हत्या का कारण अब तक पता नहीं

पुजारी शंभूसिंह को किसने और क्यों गोली मारी है. अभी इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि यह दुर्गा मंदिर अभी निर्माणाधीन है. शंभूसिंह यहां रहकर पूजा पाठ किया करते थे. अब अचानक उनकी हत्या से गांव के लोग भी सन्न हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel