10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: वीडियो गेम में गोली चलाना सीखा और दोस्त को उतार दिया मौत के घाट, हैरान कर देगी कहानी

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय में एक नाबालिग युवक ने वीडियो गेम खेलने के बाद गोली चलाने से इतना मोटिवेट हो गया कि असलियत में ही उसने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. दोस्त के सिर में गोली मार दी. पढ़ें पूरा मामला…

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय में एक बच्चा ऑनलाइन वीडियो गेम में बंदूक चलाने का इतना शौकीन हो गया कि उसने अपने दोस्त के सिर में गोली मार दी. जानकारी के अनुसार, मृतक नाबालिग युवक 10वीं का छात्र है. वह मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. मृतक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 14 साल है. मृतक युवक अपने घर से महज 500 मीटर दूर सुनसान जगह पर ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रहा था. उसके साथ आरोपी नाबालिग सहित 5 और लड़के भी थे. सभी आपस में दोस्त हैं. इनमें 3 नाबालिग हैं और 2 बालिग हैं. 

हत्या के बाद हथियार भाई को दिया

पांचों लड़कों की गिरफ्तारी हो चुकी है. साथ ही मौके से पिस्टल और 2 गोली भी बरामद की गई है. पूरी घटना फुलवरिया थानाक्षेत्र के बारो भीट्ठा में हुई थी. रविवार को तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने दी है. वहीं, एसपी मनीष ने कहा कि मृतक के पिता निरंजन यादव की तरफ से मिले आवेदन के बाद थाने में एफआइआर दर्ज हुई थी. जांच जारी थी. घटना में शामिल बारो भिट्ठा के रहने वाले उपेंद्र दास के बेटे राहुल कुमार और एक नाबालिग युवक को पकड़ा गया है. पूछताछ में नाबालिग ने कहा कि हत्या के बाद हथियार अपने भाई मंजेश कुमार को दिया है. 

नाबालिगों को भेजा जाएगा बाल कल्याण समिति

इसके बाद उपेंद्र राम के घर छापेमारी की गई, जहां उपेंद्र राम के बेटे मंजेश कुमार सहित दो अन्य नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया. मंजेश के घर से हथियार और गोली बरामद हुई है. सभी ने घटना में अपनी भागीदारी स्वीकार कर ली है. मंजेश और राहुल को जेल भेजा गया है. वहीं 3 नाबालिगों को बाल कल्याण समिति भेजने की प्रक्रिया चल रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण

ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी पर ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रहा था. वह हमेशा उसी जगह पर अपने दोस्तों के साथ गेम खेलने जाता था. शनिवार को भी अपने दोस्तों के साथ गेम खेल रहा था. अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. लोग वहां पहुंचे तो कुछ लड़के भाग रहे थे. राहुल खून से लथपथ पड़ा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहुल को निजी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर एसपी मनीष भी पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की.

ALSO READ: Bihar News: बिहार को एक और फोरलेन की सौगात, डेढ़ घंटे की दूरी महज आधे घंटे में होगी पूरी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel