तेघड़ा (बेगूसराय). तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा बाजार में अवैध रूप से बगैर उपयुक्त संसाधन एवं चिकित्सक के चल रहे तीन निजी क्लिनिक एवं एक अल्ट्रासाउंड केंद्र को डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला के निर्देश पर तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में बीडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रामकृष्ण सिंह एवं थानाध्यक्ष तेघड़ा अमलेश कुमार की उपस्थिति में सील कर दिया गया. इस कार्रवाई से जहां एक ओर तेघड़ा अनुमंडल के निजी क्लिनिक संचालक में हड़कंप मचा है, वहीं लोगों के बीच इस कार्रवाई की सकारात्मक चर्चाएं हो रही हैं. छापेमारी के दौरान तेघड़ा अनुमंडल मुख्यालय के सामने कई माह से संचालित आरोग्यम उपचार केंद्र, उज्ज्वल जीवन हाॅस्पिटल एवं शाहिद अकबरी उर्फ मिस्टर द्वारा संचालित क्लिनिक को सील किया गया. वहीं, प्रिंस मेडिकल दुकान को भी बंद कराया गया. एसडीओ ने फोन पर ड्रग्स इंस्पेक्टर को बुलाकर जांच का आदेश दिया. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक तेघड़ा के सामने संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र की भी जांच की गयी. जांच के दौरान अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को भी सील कर दिया गया. वहीं, इस दौरान तीन निजी क्लिनिक एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र पर कार्यरत कर्मी भी नियामक के विपरीत पाये गये. इस दौरान एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि तेघड़ा अनुमंडल में सरकार और प्रशासन द्वारा निर्गत नियमावली के विपरीत कई निजी अस्पताल, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे एवं जांच घर चलाये जाने की सूचना है. इस क्रम में देखा गया है कि कई मरीज उचित चिकित्सा एवं गलत जांच रिपोर्ट के कारण मरीज गलत इलाज के शिकार हो जाते हैं. डीएम के निर्देश पर क्षेत्रवार कार्रवाई की जायेगी. गलत तरीके से क्लिनिक व अन्य जांच केंद्र चलाने वाले संचालक बख्शे नहीं जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है