10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी में महाराणा प्रताप परशुराम व्यायामशाला ने निकाली झांकी

बुधवार को फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी दीनदयाल रोड काली स्थान से रामनवमी के अवसर पर श्री महाराणा प्रताप परशुराम व्यायामशाला की ओर से रथ पर सवार राम सीता एवं हनुमान की भव्य झांकी शोभा यात्रा निकाली गई.

बरौनी. बुधवार को फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी दीनदयाल रोड काली स्थान से रामनवमी के अवसर पर श्री महाराणा प्रताप परशुराम व्यायामशाला की ओर से रथ पर सवार राम सीता एवं हनुमान की भव्य झांकी शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में हाथी उंट, गाजा बाज एवं अखाड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था. भव्य झांकी शोभायात्रा दीनदयाल रोड काली स्थान से फुलवड़िया तारा अड्डा होते हुए फुलवड़िया ठकुरबाड़ी होकर आलू चट्टी रोड होते हुए मिरचैया चौक, राजेन्द्र रोड, वाटिका चौक, रेलवे मार्केट सिंधिया चौक, अजीत पत्रकार रोड होते हुए पूरे बरौनी नगर परिषद क्षेत्र भ्रमण के बाद दीनदयाल रोड काली स्थान मंदिर में समापन किया गया.

तेघड़ा डीएसपी व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गयी झांकी

सुरक्षा के दृष्टिकोण से तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष फुलवड़िया दिवाकर कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी कामेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह, गौतम कुमार एवं महिला पुरूष पुलिस मौजूद थे. झांक को देखने और उसके स्वागत में जगह जगह महिला पुरूष एवं व्यवसायियों की भारी भीड़ देखी गई. झांकी का शुरूआत मां काली की पूजा एवं पारंपरिक शस्त्र की विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया. झांकी शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह श्री महाराणा प्रताप परशुराम व्यायामशाला के प्रशिक्षित युवाओं द्वारा आखाड़ा में करतब दिखाया गया. वहीं आयोजन समिति के दिवाकर गुप्ता, सुधीर मिश्र, राहुल कुमार, पार्षद पंकज कुमार, कर्मवीर कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य, चैयरमैन संजीव कुमार, सुनील सिंह, अरविंद चौधरी, जदयू नेत्री रीना चौधरी, अविनाश कुमार को आखाड़ा में अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. उपस्थित अतिथियों अतिथियों ने भी झांकी शोभा यात्रा आखाड़ा में करतब दिखाये. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने अनुशासित एकताबद्ध झांकी शोभायात्रा के सफलता के लिए आयोजन समिति का खूब सराहना किया. और कहा धर्म की रक्षा लोकतांत्रिक प्रक्रिया से करना सनातन धर्म की खुबसूरती है. सनातन धर्म समावेशी और परोपकारी है. हमें गर्व है हम सनातन धर्म के उपासक हैं. हम शांति और सद्भाव में विश्वास रखते हैं. और हमारा देश विश्व कल्याण के लगातार प्रयासरत है. वहीं भव्य झांकी शोभायात्रा का क्षेत्र भ्रमण के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. बताते चलें कि श्री महारणा प्रताप परशुराम व्यायामशाला का आरंभ सुरज गुरू ने कई दशकों पूर्व किया था. इस परंपरा को पूर्व मुखिया स्व महेश गुप्ता ने आगे बढ़ाया. जो आज अपने वृहत स्वरूप में बरौनी क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है. मौके पर रूपेश गुप्ता, विजय मेहता, युवा नेता ध्रुव कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel