10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बखरी नगर पर्षद क्षेत्र के कई तालाबों के सौंदर्यकरण के लिए राशि आवंटित

नगर परिषद इलाके में तालाबों का सौंदर्यकरण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा हरी झंडी दे दी गई है.

बखरी. नगर परिषद इलाके में तालाबों का सौंदर्यकरण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा हरी झंडी दे दी गई है.हाल ही में नगर परिषद में शामिल सलौना गांव में दो तालाबों का कायाकल्प किया जाएगा.इस पर एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी.जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा ने बताया कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने इस संबंध में जारी किया है.पत्र में कहा है कि बखरी नगर परिषद में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा.जिस पर एक करोड़ 14 लाख 48 हजार 500 की राशि खर्च की जाएगी.जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में तत्काल राशि 80 लाख रुपए सहायक अनुदान के रूप में स्वीकृत दी गई है.कहा है कि नगर परिषद के सलौना ठाकुरबारी पोखर पर सीढ़ी निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 56 लाख 49 हजार 200,वही सलौना विद्यालय पोखर पर सीढ़ी निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 57 लाख 99 हजार 300 की राशि की स्वीकृति दी गई है.कहा है कि कार्यपालक अधिकारी प्रफ्फुलचन्द्र यादव नगर परिषद द्वारा किए गए अनुरोध के आलोक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.वहीं इन दोनों तालाबों में अवशेष राशि 34 लाख 48 हजार 500 रखी गई है.वही दूसरी ओर इटवा पोखर पर सीढ़ी घाट निर्माण के लिए 32 लाख 64 हजार 513 रुपए की स्वीकृति मिली है.इसका काम जल्द शुरू किया जाएगा.वही आशा पोखर पर सीढ़ी घाट के लिए 55 लाख 45 हजार 394 राशि की स्वीकृति मिल चुकी है,जो टेंडर प्रक्रिया में है.पुस्तकालय पोखर के लिए 72 लाख की राशि आवंटन की प्रतीक्षा में है.नगर परिषद इलाके में कुल 2 करोड़ 74 लाख 53 हजार 407 रुपए खर्च किए जाएंगे. इधर मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा ने कहा है कि बखरी के सतत विकास को संकल्पित नगर सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार ने भी गति प्रदान की है.इस क्रम में नगर परिषद के जन आकांक्षा को महत्व देते हुए सलौना स्थित दो तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए विभागीय स्तर से स्वीकृति मिल गई है.जिसके लिए मुख्यमंत्री सहित नगर विकास विभाग के मंत्री नितीन नवीन के प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें