मंसूरचक. रामनवमीं पर्व के अवसर पर जहां महावीर मंदिर, काली मंदिर, ब्रह्म बाबा मंदिर सहित भक्तों ने अपने घर पर ध्वजारोहण कर पूजा अर्चना की तो दूसरी तरफ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पर्व पर बजरंग दल, विहिप व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय समसा मंसूरचक परिसर में एकत्रित होकर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा का नेतृत्व बजरंग दल के अमीत कुमार गुप्ता, पवन कुमार पवनदेव, नंदन कुमार भोला, नीतीश बिहारी, सुनील शर्मा, अभिजीत मिश्रा, प्रभाकर मिश्र, अनुरुद्ध, विवेक शांडिल्य, सत्यम प्रकाश अन्य कर रहे थे. शोभायात्रा में जय श्रीराम, जय श्रीराम का नारा से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा.
शोभायात्रा में शामिल हुए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता
शोभा यात्रा समसा से चलकर सुजावलपीर, कस्टोली, चकल्हाद, गणपतौल,मेन बाजार मंसूरचक, फाटक चौक मंसूरचक, हवासपुर सहित अन्य गांवों में भी निकाला गया. उक्त नेतृत्वकर्ता ने बताया कि हर वर्ष इस तरह आयोजन कर हिन्दुत्व की चट्टानी एकता बनीं रहे. क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि, वैभव, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न चीजों की कामना बजरंग बली, भोलेनाथ से किया करते हैं. शोभायात्रा से क्षेत्र में भक्ति के प्रति लोगों का और अधिक झुकाव बढ़ने लगती हैं इसलिए मुख्य उद्देश्य शोभा यात्रा का यही हैं. शोभायात्रा जुलूस में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात देखे गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

