भगवानपुर. पिपरा समसा पीडब्ल्यूडी पथ में धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि करीब दो माह पूर्व से ऊक्त पथ का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है. जिसमें मेहदौली गांव से लेकर बनवारीपुर, गेहूंनी गांव तक ऊक्त पथ निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. जिससे उक्त सड़क पर धूल ही धूल नजर आ रहा है, जिससे राहगीर सहित स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि धीमी गति से सड़क निर्माण कार्य होने के कारण सड़क पर दिन भर धूल उड़ते रहता है, जिससे हमलोग बीमार हो गये हैं.
लोगों को झेलनी पड़ती है परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणाधीन सड़क में पानी भी नहीं पटाया जा रहा है, जिसके कारण हमेशा धूल उड़ते रहता है. जिससे हमलोगों को घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है. वहीं इस समस्या को लेकर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, भाकपा नेता अशोक राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा आदि ने कहा कि ऊक्त सड़क निर्माण कार्य में संवेदक की घोर लापरवाही देखने को मिल रहा है. दिन भर सड़क पर धूल उड़ने के कारण सड़क किनारे बसे लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो रहा है, लोग बीमार हो रहे हैं. इनलोगों ने जल्द से जल्द ऊक्त सड़क निर्माण कर खत्म करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है