बेगूसराय. बेगूसराय-खगड़िया रेंज के डीआइजी आशीष भारती ने जिले के अनुसंधानकर्ताओं के साथ एससी-एसटी एक्ट के कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर थाना बेगूसराय के पुलिस अवर निरीक्षक राम प्रताप पासवान एवं एससी-एसटी थाना बेगूसराय की सहायक अवर निरीक्षक पूनम देवी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया गया है. जबकि, जीरो माइल थाने के पुलिस अवर निरीक्षक ब्रिज किशोर तिवारी, मटिहानी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, बखरी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र राम, पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र राम, एससी-एसटी थाने की पुलिस अवर निरीक्षक कुमारी शिवसती, एससी-एसटी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मोती चंद्र राम तथा परिहारा थाने के सहायक अवर निरीक्षक धनंजय कुमार को निंदन पत्र देने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय जिले के पुलिस अधीक्षक एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. सभी कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों में त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण करने तथा वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, कुर्की करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है