बखरी. शुक्रवार को बखरी-मंझौल पथ के तुलसीपुर चौक समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं बाइक पर साथ बैठे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से उसे बखरी पीएचसी इलाज के लिए लाया गया. मृतक युवक की पहचान मोहनपुर वार्ड दो के निवासी मो सलामत के 36 वर्षीय पुत्र मो दाऊद के रूप में की गयी है. जबकि गांव के ही एक युवक मो आसिफ की हाथ, पैर टूट गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दाऊद अपने साथी आसिफ के साथ बाइक से अकहा दवा लाने जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने आमने सामने टक्कर मार दी. वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन को लेकर बखरी की तरफ फरार हो गया. वहीं तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग आये और जख्मी युवक को इलाज हेतु बखरी पीएचसी भेजा. तत्पश्चात घटना की जानकारी बखरी पुलिस एवं परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं वाहन लेकर फरार हुए चालक की खोजबीन शुरू कर दी है. इधर परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. लोग इस घटना को दुखद बता रहे हैं. चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी मेले को लेकर शांति समिति की बैठक
बखरी. शुक्रवार को बखरी थाना परिसर में चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अपर थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार ने की. उन्होंने कहा कि हर संभव सरकारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. अश्लील भोजपुरी गीत नहीं बजेंगे. किसी भी सोशल मीडिया संदेश को पुष्टि के बाद ही आगे भेजें. वहीं बिना पुष्टि के कोई भी सूचना नहीं फैलाएं. कहा कि रामनवमी मेला के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एसआइ अर्चना झा ने कहा कि रामनवमी जुलूस सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन एवं निर्धारित रूट मैप के अनुरूप ही निकालना होगा. किसी भी तरह का गड़बड़ी होने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस सतर्क रहेगी. वही किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके. उन्होंने लोगों से सौहार्द पूर्ण माहौल में रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की है. मौके पर एसआइ अजय कुमार राय, राजेंद्र राम, एएसआइ शंभू कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है