बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी सांख वार्ड नंबर 9 निवासी 30 वर्षीय राजेश यादव पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. घटना उस वक्त हुई जब राजेश अपने खेत में पपीता तोड़ने जा रहे थे. हमलावरों ने मुंह पर मास्क बांध रखा था और फायरिंग कर राजेश को घायल कर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल राजेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया प्रारंभिक जांच में यह घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है. राजेश की पहली पत्नी रिंकू देवी की मृत्यु के बाद उन्होंने दूसरी शादी रूबी देवी से की थी. रूबी दो साल बाद राजेश को छोड़कर अपने पूर्व पति अमरजीत यादव के पास समस्तीपुर के रोसरा थाना क्षेत्र स्थित देन पुर चली गईं. वहीं रूबी के मायके बेगूसराय के सोनबरसा में है. बताया जाता है कि रूबी ने जाते वक्त राजेश से कुछ रुपये-पैसे भी लिए थे. डीएसपी ने बताया कि अमरजीत यादव हाल ही में जेल से रिहा हुआ है, जिसके चलते उस पर शक जताया जा रहा है. हालांकि, गोलीबारी के पीछे के सटीक कारण और हमलावरों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही तथ्यों का खुलासा होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

