बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के भिखमचक पंचायत में मंगलवार को आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब अज्ञात लोगों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गयी. घायल युवक की पहचान वार्ड संख्या दो निवासी मनोज राय के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद पुराने अवैध कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है. विगत दिनों भी इसी मुद्दे को लेकर क्षेत्र में गोलीबारी हो चुकी है. मंगलवार को फिर से इसी को लेकर हुई कहा-सुनी ने हिंसक रूप ले लिया और गोली चल गयी, जिससे सौरभ कुमार घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांचोपरांत दोषियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जायेगा. पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है, ताकि घटना की सच्चाई सामने लायी जा सके और क्षेत्र में दोबारा शांति कायम की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

