बेगूसराय. मंगलवार रात करीब 2:00 बजे दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय विमल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वे मेला देखकर लौट रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि विमल कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मेला देखकर लौट रहा था युवक
घायल को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही नीमाचांदपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पहचान स्व रमेश ठाकुर के पुत्र विमल कुमार के रूप में हुई है. वे दो बेटों के पिता थे और पूजा-पाठ कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

