बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. थ्रू लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी के नीचे से प्लेटफॉर्म पार कर रहे तीन यात्री अचानक ट्रेन खुल जाने के कारण पटरी पर ही फंसे रह गये. ट्रेन पूरी गति से आगे बढ़ती रही और तीनों यात्री नीचे दुबक कर जान बचाते रहे. करीब 35 से 40 मिनट तक मालगाड़ी के सारे डिब्बे उनके ऊपर से गुजरते रहे, लेकिन जीआरपी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. घटना के दौरान सैकड़ों यात्रियों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी, लेकिन जीआरपी के मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे. ना ट्रेन को रुकवाने की कोशिश की गयी और ना ही यात्रियों को बाहर निकालने का कोई प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों ने इस गंभीर लापरवाही को लेकर रेल प्रशासन और जीआरपी पर सवाल खड़े किये हैं. यात्रियों ने बताया कि बेगूसराय स्टेशन पर अक्सर लोग प्लेटफॉर्म बदलने के लिए पटरियों के नीचे से गुजरते हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जाते. इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और जीआरपी की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि तीनों यात्री किसी तरह सुरक्षित निकल आए. रेल यात्रियों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

