22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए 30 सदस्यों की टोली रवाना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने को 30 कार्यकर्ताओं की टोली देहरादून के लिए रवाना हुई.

बेगूसराय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने को 30 कार्यकर्ताओं की टोली देहरादून के लिए रवाना हुई. जिसका नेतृत्व उत्तर बिहार के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार कर रहे हैं. राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एस सोमनाथ जैसे प्रख्यात हस्ती का कार्यक्रम होना है. चार दिवसीय अधिवेशन में शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न आयाम पर विस्तार से चर्चा, देश में शैक्षिक उन्नयन के लिए आंदोलन की आवश्यकता , उसके स्वरूप, शैक्षणिक ढांचे में व्यापक सुधार की योजना पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद 60 लाख से अधिक सदस्यता के साथ विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में स्थापित हुआ है. इसी का परिणाम है कि देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद की शानदार जीत हुई है एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों में इतिहास के नायकों की भूमिका का रेखांकन किया जाना है. इस निमित्त कर्नाटक के इतिहास की नायिका महारानी अबक्का, दिल्ली से गुरु तेग बहादुर का पवित्र जल एवं झारखंड के उलिहातू गांव से भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थान की मिट्टी का देहरादून की पावन स्थल पर आगमन हो रहा है. इसके माध्यम से इतिहास के उन अंगों को युवाओं में प्रचारित करना है जो वामपंथी इतिहास लेखन के कारण धीरे-धीरे जनमानस से दूर हो गये. प्रत्येक वर्ष आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में सामाजिक क्षेत्र के प्रख्यात सेवकों को प्राध्यापक यशवंत राव केलकर पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है, जो गोरखपुर जिले के रोटी बैंक के संचालक कृष्णा पांडे को प्राप्त हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel