9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैंकर व 112 पुलिस वाहन की टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

थाना क्षेत्र के फतेहा पुल के समीप एनएच 28 पर डायल 112 की पुलिस गाड़ी को एक तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के फतेहा पुल के समीप एनएच 28 पर डायल 112 की पुलिस गाड़ी को एक तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में गाड़ी में सवार चालक समेत पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. टक्कर लगते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में बछवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गया और डायल 112 पुलिस वाहन में तैनात एसआई के.डी पासवान, चालक समेत एक पुलिस कर्मी को घायल होने की आशंका में सभी पुलिस कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई गई, लेकिन किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डायल 112 की पुलिस गाड़ी अपने नियमित गश्ती ड्यूटी पर थी. गाड़ी बछवाड़ा से दलसिंहसराय की तरफ जा रही थी, फतेहा पुल के समीप पहुंचते ही दलसिंहसराय से बछवाड़ा की तरफ जा रही तेज रफ्तार तेल टैंकर ने सामने से ठोकर मार दिया. जिससे डायल 112 बछवाड़ा पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि गाड़ी का एयर बैग खुलने से गाड़ी का चालक समेत सवार एसआइ के.डी पासवान सहित एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, जिसे मामुली चोंटे आयी. टक्कर के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में कर लिया. मामले में थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत होता है. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. साथ ही टैंकर के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन की फिटनेस की भी जांच की जा रही है. यदि जांच में किसी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel