बरौनी. मंगलवर को फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी में दशकों पुरानी परंपरा के अनुसार हजारों की संख्या में रामभक्त भव्य मोटरसाइकिल शोभा यात्रा में शामिल हुए. मोटरसाइकिल शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य अतिथि विहिप के कृष्णदेव झा, भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य, कांग्रेस नेता सुबोध सिंह, रौशन मिश्र एवं अर्जुन पोद्दार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शोभा यात्रा का शुरूआत आलू चट्टी रोड फुलवड़िया स्व अनिल आजाद डायमंड गली के पास से तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया. शोभा यात्रा गाजा बाजा के साथ रामभक्त हनुमान पताका, तिरंगा झंडा लिये जय श्रीराम का नारा लगाते हुए आलू चट्टी रोड, राजेन्द्र रोड, वाटिका चौक, काॅलेज रोड, राजवाड़ा गुमती होते हुए 06 नंबर गुमती होकर आर्य समाज मंदिर बारो पहुंचे.
हजारों की संख्या शामिल हुए रामभक्त
जहां सभी रामभक्तो का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. इस दौरान पूरे शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह जगह महिला पुरूष पुलिस बल तैनात देखे गये. वहीं ड्रोन कैमरा से पूरे शोभा यात्रा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगहबानी की जा रही थी. सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती थी. और जगह जगह रामभक्तों का शीतल पेयजल से स्वागत किया जा रहा था. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कहा सनातन धर्म की इससे बड़ी सुंदरता नहीं देखी जा सकती जहां हर दल हर वर्ग के लोग रामभक्ति में लीन होकर एकताबद्ध होकर प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमों का पालन के साथ शोभायात्रा की लोकप्रियता में हरवर्ष की तरह चार चांद लगाते हैं. जिला प्रशासन का मित्रवत व्यवहार और सुरक्षा के मद्देनजर चाक चौबंद व्यवस्था शोभायात्रा को हमेशा यादगार बनाता है. हमसबों के आराध्य श्रीराम समाजिक एकता के मिशाल हैं. और भगवान हनुमान अनुशासन के मिशाल. वहीं मोटरसाइकिल शोभायात्रा बारो आर्य समाज मंदिर से बारो बाजार होते हुए कादिरचक निपनियां के रास्ते सात नंबर गुमती क्रास करते हुए अजित पत्रकार रोड होकर समापन स्थल पर पहुंची. पूरे शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान था पूरा इलाका. मोटरसाइकिल शोभा यात्रा को देखने के लिए और उनके स्वागत में पूरे रूट पर जगह जगह महिलाओं और युवाओं सहित बजार के व्यवसायियों की भीड़ देखी गयी. मौके पर नप बरौनी कार्यपालक पदाधिकार रणवीर कुमार, तेघड़ा इंस्पेक्टर संजय कुमार, तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी कामेश्वर सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, गौतम कुमार, मनीष बिहारी, शुभम भारद्वाज, जितेन्द्र महतो, पंडित गौतम मिश्र, जितेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है