ePaper

जगदीशपुर में आग लगने से दर्जनभर झोंपड़ियां जलकर राख, बच्चा झुलसा

24 Jan, 2026 9:49 pm
विज्ञापन
जगदीशपुर में आग लगने से दर्जनभर झोंपड़ियां जलकर राख, बच्चा झुलसा

थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित वार्ड संख्या तीन में दलित मुहल्ले में शनिवार दोपहर करीब दो बजे भीषण आग लगने से करीब दर्जनभर परिवारों के झोंपड़ीनुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गये.

विज्ञापन

भगवानपुर. थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित वार्ड संख्या तीन में दलित मुहल्ले में शनिवार दोपहर करीब दो बजे भीषण आग लगने से करीब दर्जनभर परिवारों के झोंपड़ीनुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. साथ ही उक्त अगलगी में एक मासूम बच्चा भी झुलस कर जख्मी हो गया. वहीं लालो सदा की बकरी का एक बच्चा की मौत हो गयी. घायल बच्चे की पहचान मेघो सदा के करीब दो वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में हुई. उसे इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. बताया जाता है कि चलित्र सदा के पुत्र रामकिशुन सदा व उनके पुत्र लालो सदा, विपिन सदा, स्व ज्ञानी सदा के पुत्र प्रमोद सदा, लिरस सदा के पुत्र सतीश सदा, स्व संकर सदा के पुत्र महादेव सदा, रामचंद्र सदा के पुत्र घंटो सदा, स्व चंदा सदा के पुत्र मेघो सदा, दिनेश सदा की पत्नी मुन्नी देवी, सनोज सदा की पत्नी सकीना देवी, बनारसी सदा के पुत्र उमेश सदा, प्रमोद सदा के पुत्र नीतीश सदा, महादेव सदा के पुत्र अजित सदा, खुशीलाल सदा की पत्नी वीणा देवी, प्रमोद सदा की पत्नी बबिता देवी, सनोज सदा की पत्नी रामरती देवी, राजेन्द्र सदा की पत्नी रेखा देवी, फूलो सदा के पुत्र सुखदेव सदा, युगेश्वर सदा के पुत्र मंटुन सदा सहित दर्जनों परिवार का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग की लपटे इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा अनाज, नगदी, कपड़े, बर्तन सहित जीवन-यापन का सारा सामान खाक हो गया. जिससे पीड़ित परिवारों की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक घरवाले कुछ समझ पाते और आग बुझाने की कोशिश करते, तब तक अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था. आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गये. ग्रामीणों ने बाल्टी, हैंडपंप और अन्य साधनों का उपयोग और 112 पुलिस पदाधिकारी एसआइ दिलीप कुमार सिंह सैफ चालक नीरज कुमार सहित अग्निशमन कि टीम के द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था. घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर उजड़ जाने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. पीड़ितों ने प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री, आवास और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं मौके पर पहुंचे मुखिया सुनील कुमार राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य राम स्वार्थ साह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष नरेश राय ने उक्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी मदद करने की मांग प्रशाशन से किया है. इधर मौके पर सीओ रानू कुमार पहुंचकर आगलगी कांड का जायजा कर तत्काल, तिरपाल, कंबल और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध करा दिया है, उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिया जायेगा. उक्त मौके पर एएसआइ अजय कुमार सिंह, अभिषेक रंजन सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MANISH KUMAR

लेखक के बारे में

By MANISH KUMAR

MANISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें