साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के पंचवीर बाजार स्थित 99 मॉल में बीती रात शॉट सर्किट से भीषण आग लग जाने के कारण मॉल में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. जिसमें करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गया और कोई मॉल मालिक को तो कोई अग्निशमन दल को फोन करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे मॉल संचालक मो अब्दुल वाहिद अंसारी ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात भी करीब 9 बजे दुकान में ताला लगाकर घर चले गए. करीब एक घंटा बाद बाजार से फोन आया कि आपके मॉल के अंदर आग लगी है और बंद रहने की वजह से कोई कुछ नहीं कर पा रहे हैं. सूचना मिलते ही हमलोग दौड़कर आए तो दुकान धू-धू कर जल रहा था. जब तक दुकान खोलकर आग पर काबू पाने का कोशिश हुआ तब तक मॉल के अंदर रखे सभी सामान आग की चपेट में आ चुका था और जलकर नष्ट हो चुका था. बाद में पहुंचे अग्निशमन दल द्वारा काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि लगन को देखते हुए कल ही काफी सामान लाए थे और रात में अचानक जलकर बर्बाद हो गया. पीड़ित दुकानदार ने शॉट सर्किंट से आग लगने का अनुमान लगाते हुए इसमें करीब 10 लाख रुपया के सामान की क्षति की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

