9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टर से इलाज कराने जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचला, पिता-पुत्र की मौत

मंझौल-गढ़पुरा पथ पर गरखौली स्कूल के पास बुधवार को बाइक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी.

मंझौल/चेरियाबरियारपुर. मंझौल-गढ़पुरा पथ पर गरखौली स्कूल के पास बुधवार को बाइक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक बाइक सवार की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजी पंचायत के बड़ी मोरहा गांव निवासी 65 वर्षीय पिता राजदेव पासवान एवं उनके पुत्र लगभग 25 वर्षीय सुदीप पासवान के रूप में की गयी है. परिजनों के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र बेगूसराय में डॉक्टर के यहां इलाज के लिए जा रहे थे, तभी दिन के लगभग साढ़े 12 बजे में गढ़खाली स्कूल के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें पिता-पुत्र सड़क पर गिर गये. इसमें पुत्र सुदीप पासवान की मौत घटनास्थल पर हो गयी तथा पिता राजदेव पासवान की मौत 112 की टीम के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल, मंझौल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया. मृत लोगों के गांववालों ने थाना में पहुंचकर काफी हंगामा किया. मंझौल थाना में परिजन महिलाओं के कोहराम से वातावरण काफी कारुणिक हो गया. घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने पीड़ित परिवार काे सांत्वना दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते को बचाने में बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. जबकि परिजनों का आरोप था कि किसी वाहन या बाइक की चपेट में आने के कारण दोनों की मौत हुई. घटनास्थल पर चूड़ा-दही गिरा हुआ था. दोनों व्यक्ति जब बेगूसराय डॉक्टर के यहां इलाज करने जा रहे थे तो उनके पास एक्स-रे रिपोर्ट थी. स्थानीय लोग मामले को छिपाकर गलत बोल रहे हैं. किसी वाहन या बाइक की ठोकर के कारण दोनों की मौत हुई है. पुलिस द्वारा बाइक को जब्त कर थाना लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel