वीरपुर. नौला पिकेट प्रभारी अकरम खान ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर बीते रात एक शराब कारोबारी को अंग्रेजी फ्रूटी पैक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके गमछे से अंग्रेजी शराब के पांच फ्रूटी पैक बरामद हुए. बरामद पैक ऑफिसर चॉइस ओरिजिनल ब्रांड के बताए गए हैं. जिनकी मात्रा 180 एमएल प्रति पैक यानी कुल 900 एमएल है. गिरफ्तार युवक की पहचान वदिया वार्ड नंबर छह निवासी राजेश कुमार उर्फ रुदल के रूप में हुई है. पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे भगवानपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

