बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर मरसैती गांव के निकट सोमवार को तेज गति से जा रहा अनियंत्रित टेंपो सड़क के किनारे पलट गया. इस घटना में टेंपो पर सवार गौड़ा मरसैती निवासी 18 वर्षीय मजदूर दीपक कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
सड़क हादसे में टेंपो पर सवार पुलिस राय तथा नारायण राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तेघड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेगूसराय रेफर कर दिया. टेंपो पर सवार विजय राय, कारी राय, सागर साह, बिशुन कुमार, लक्ष्मण कुमार सहित कई अन्य लोगों को भी आंशिक रूप से चोट लगी है. घटना के बाद टेंपो चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो को बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.