बेगूसराय : बिहार की सुमधुर लोकसभा मैथिली की मिठास को बड़े पर्दे पर अब लोग देख-सुन सकेंगे और इसकी खुशबू को देश दुनिया में बिखेरो की व्यापक तैयारी की जा रही है. उक्त बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयोजक सह बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने सोमवार को दिनकर फिल्म सिटी के सभागार में कहीं. […]
बेगूसराय : बिहार की सुमधुर लोकसभा मैथिली की मिठास को बड़े पर्दे पर अब लोग देख-सुन सकेंगे और इसकी खुशबू को देश दुनिया में बिखेरो की व्यापक तैयारी की जा रही है. उक्त बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयोजक सह बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने सोमवार को दिनकर फिल्म सिटी के सभागार में कहीं.
उन्होंने कहा कि श्रीराम जानकी फिल्मस के बैनर तले दुल्हिन फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माता विष्णु पाठक, रजनीकांत पाठक एवं निर्देशक मनोज श्रीपति हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माण का मुख्य उद्देश्य मिथिलांचल के संस्कार एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करना है. फिल्म के कलाकाराें में प्रख्यात भोजपुरी नायिका प्रतिभा पांडे, विकास झा, अक्षिता पाठक, अजय अनंत, राकेश महंत, लता, अनिल पतंग, कमलेश, कंचन, अरुण शांडिल्य आदि हैं. उन्होंने कहा कि अागामी 30 मार्च तक जिले के विभिन्न स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जायेगी.
बस व ट्रक में टक्कर,आधा दर्जन बराती जख्मी
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव के समीप एनएच 28 पर बरातियों से भरी बस व ट्रक के बीच रविवार की रात्रि में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें बस पर सवार लगभग आधा दर्जन बराती जख्मी हो गये. बताया जाता है कि एनएच 28 के किनारे बस को खड़ा कर बराती लघुशंका करने लगे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिसके बाद दुर्घटना स्थल पर कोहराम मच गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया. इस हादसे में एक बराती की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बरात समस्तीपुर के मोहद्दीनगर मदुदाबाद से तेघड़ा बजलपुरा जा रही थी.