17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करनेवाला योगाचार्य गिरफ्तार

बेगूसराय (गढ़हारा) : बिहार के बेगूसराय में नौकरी दिलाने एवं शादी-विवाह कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगी के आरोप में कांग्रेस पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सह योगाचार्य गुड़ाकेश को फुलबड़िया पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान ठगी के नामजद आरोपित गुड़ाकेश के परिजनों […]

बेगूसराय (गढ़हारा) : बिहार के बेगूसराय में नौकरी दिलाने एवं शादी-विवाह कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगी के आरोप में कांग्रेस पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सह योगाचार्य गुड़ाकेश को फुलबड़िया पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान ठगी के नामजद आरोपित गुड़ाकेश के परिजनों द्वारा गिरफ्तारी का विरोध किया. इससे घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान देखते-ही-देखते स्थिति काफी बिगड़ गयी. पुलिस और आरोपित परिजनों के बीच झड़प हो गयी. गिरफ्तारी होते देख परिजनों द्वारा पुलिस पर अचानक लाठी, डंडे व पत्थरों से हमला कर दिया.

इस दौरान थानाप्रभारी, पुलिसकर्मी, सिपाही, चालक समेत करीब आधे दर्जन पुलिस घायल हो गये. उसके बावजूद पुलिस को गिरफ्तारी करने में सफलता मिली. सभी घायल पुलिसकर्मी का इलाज तेघड़ा अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में फुलबड़िया थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि साहेबपुरकमाल की साधना कुमारी ने स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए एस कमाल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराय. जबकि कील गढ़हारा निवासी रामजी साह के पुत्र चंदकिशोर साह ने योगाचार्य डॉ गुड़ाकेश पर बहन की शादी कराने को लेकर एक लाख दस हजार रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

थानाध्यक्ष श्री रंजन ने बताया कि इसी दोनों मामले को लेकर गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी. इसी दौरान आरोपित परिजनों के द्वारा हमला कर दिया था. इस घटना को लेकर बीती शाम से लेकर सोमवार को पूरे दिन तक लोगों के बीच चर्चाओं दौर चलता रहा. बताया जाता है कि योगाचार्य गुड़ाकेश की गिरफ्तारी होते ही क्षेत्र के कई पीड़ित लोगों ने भी ठगी करने का आरोप लगाते हुए गुड़ाकेश के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया.

विदित हो कि गिरफ्तार अभियुक्त डॉ गुड़ाकेश बिहार सरकार के योगा कार्यक्रम के ब्रांड अंबेस्डर भी रह चुके हैं. जबकि नामजद आरोपित गुड़ाकेश ने बताया कि पुलिस बीते रविवार को मेरी अनुपस्थिति में दोपहर को बिना सर्च वारंट के ही घर में जबरन घुस गया. इस दौरान महिलाएं घर में स्नान कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें