बेगूसराय (गढ़हारा) : बिहार के बेगूसराय में नौकरी दिलाने एवं शादी-विवाह कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगी के आरोप में कांग्रेस पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सह योगाचार्य गुड़ाकेश को फुलबड़िया पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान ठगी के नामजद आरोपित गुड़ाकेश के परिजनों द्वारा गिरफ्तारी का विरोध किया. इससे घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान देखते-ही-देखते स्थिति काफी बिगड़ गयी. पुलिस और आरोपित परिजनों के बीच झड़प हो गयी. गिरफ्तारी होते देख परिजनों द्वारा पुलिस पर अचानक लाठी, डंडे व पत्थरों से हमला कर दिया.
थानाध्यक्ष श्री रंजन ने बताया कि इसी दोनों मामले को लेकर गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी. इसी दौरान आरोपित परिजनों के द्वारा हमला कर दिया था. इस घटना को लेकर बीती शाम से लेकर सोमवार को पूरे दिन तक लोगों के बीच चर्चाओं दौर चलता रहा. बताया जाता है कि योगाचार्य गुड़ाकेश की गिरफ्तारी होते ही क्षेत्र के कई पीड़ित लोगों ने भी ठगी करने का आरोप लगाते हुए गुड़ाकेश के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया.