बरौनी : एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर फुलबड़िया पुलिस ने शुक्रवार की शाम में बारो गांव में छापेमारी कर बिहार में प्रतिबंधित देशी व अंगरेजी शराब के साथ तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. फुलबड़िया थाने में गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
फुलबड़िया के प्रभारी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने बताया कि संध्या गश्त के दौरान पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुल छह बोतल अंगरेजी शराब के साथ फुलबड़िया दो पंचायत निवासी महिला तस्कर बंगाली देवी और शोकहारा एक निवासी अब्दुल शमद को गिरफ्तार किया. बाद में गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने बारो गांव में छापेमारी कर बिहार में प्रतिबंधित कुल 17 बोतल अंगरेजी शराब और 39 पाउच देसी शराब के साथ महिला तस्कर सुनीता देवी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बारो गांव में पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शराब की तस्करी में शामिल गिरफ्तार महिला सुनीता देवी का पति अरुण साह फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि शराब माफिया झारखंड से शराब लाकर महिला तस्करों की आड़ में बरौनी के विभिन्न चौक-बाजार में प्रतिबंधित वाइन की तस्करी करता था. तेघड़ा के डीएसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी फुलबड़िया थाने में महिला तस्कर सहित गिरफ्तार शराब माफिया से पूछताछ की. इस अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, एएसआइ राघो सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. गौरतलब है कि एक महीने पूर्व भी फुलबड़िया पुलिस ने एसडीएस ईंट चिमनी भट्ठा में छापेमारी कर बिहार में प्रतिबंधित कुल 161 कार्टन अंगरेजी शराब के साथ दो शातिर शराब माफिया को गिरफ्तार किया था.