घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व दहशत, पुलिस कर रही है घटनास्थल पर कैंप
Advertisement
मारपीट में महिला समेत दो घायल
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व दहशत, पुलिस कर रही है घटनास्थल पर कैंप बेगूसराय : बच्चे द्वारा पड़ोसी की जमीन पर खेलने के कारण पड़ोसी ने एक महिला और उसके बेटे को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इस बाबत तेघड़ा थाने में घायल रंजु देवी ने दो लोगों के […]
बेगूसराय : बच्चे द्वारा पड़ोसी की जमीन पर खेलने के कारण पड़ोसी ने एक महिला और उसके बेटे को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इस बाबत तेघड़ा थाने में घायल रंजु देवी ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी अनुसार तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर निवासी अशोक साह घर के बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे, तभी अचानक उस बच्चे का गेंद पड़ोसी की जमीन पर लगे केले के बगान में चला गया. इसी पर पड़ोसी ने बच्चे को गाली- गलौज करना शुरू कर दी. इस पर अशोक साह की पत्नी ने कहा कि गाली-गलौज क्यों करते हैं. इसी पर आक्रोशित होकर पड़ोसी ने मारपीट करना शुरू कर दिया.
मारपीट की घटना से अशोक साह की पत्नी रंजु देवी और उसका पु्त्र चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी, जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. दोनों घायल का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. घटना के संबंध में तेघड़ा थानाप्रभारी ने बताया कि मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. घायल रंजु देवी ने दो लोग कारा सिंह और पंकज कुमार के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद आस-पास के क्षेत्रों में तनाव व दहशत का माहौल बना हुआ है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement