23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में चोरी के प्रयास में दो धराये

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चला रही विशेष अभियान मोबाइल सर्विलांस के आधार पर धराये अपराधी बेगूसराय(नगर) : ़बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीम काम कर रही है. बिहार ग्रामीण बैंक गढ़पुरा मालीपुर शाखा में […]

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चला रही विशेष अभियान
मोबाइल सर्विलांस के आधार पर धराये अपराधी
बेगूसराय(नगर) : ़बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीम काम कर रही है. बिहार ग्रामीण बैंक गढ़पुरा मालीपुर शाखा में 11 अक्तूबर की रात में अज्ञात अपराधियों के द्वारा बैंक का ताला तोड़ कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया था. जिसके बाद गढ़पुरा थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी है कि बैंक का ताला तोड़ कर चोरी का असफल प्रयास करने के बाद है. एसडीपीओ बखरी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
छापेमारी दल के द्वारा मोबाइल सर्विलांस के आधार पर तकनीकी सहयोग से बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले अपराधी गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरई निवासी सिंघो सिंह उर्फ सिंहेश्वर सिंह के पुत्र डब्लू सिंह उर्फ हिचना और मणिपुर निवासी आनंदी साहनी के पुत्र संतोष सहनी को गिरफ्तार किया गया है.श्री मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया है. श्री मिश्र ने बताया की दोनों गिरफ्तार अपराधियों के अलावा इस घटना में कई अपराधी शामिल थे. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
गिरफ्तार अपराधी के ऊपर दर्ज है कई संगीन मामले:एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने ही 10 अक्तूबर को गढ़पुरा थाना अंतर्गत मालीपुर नाटियाही डीह में मोटरसाइकिल सवार प्रदीप कुमार की मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया गया. उसी दौरान अपराधी ने उक्त मोटरसाइकिल सवार को गोली मार कर जख्मी कर दिया.2011 में भी डब्लू सिंह उर्फ हिचना लूट, रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है.
10 नवंबर को भी बखरी थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल को लूटा था.श्री मिश्रा ने बताया कि डब्लू सिंह उर्फ हिचना के ऊपर गढ़पुरा थाने में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज है.छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी गढ़पुरा थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह,लगन देव राम,राजीव कुमार,महेश प्रसाद सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें