31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ छठ आज से शुरू

आस्था. कद्दू की जमकर हुई खरीदारी,फलों से पटा बाजार,भक्तिमय हुआ वातावरण बेगूसराय(नगर) : चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय के साथ ही आज से हो जायेगा .महापर्व छठ को लेकर बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. इस पर्व को करने वाले व्रतियों का मानना है कि महापर्व छठ पर्व पर बहुत से नियम पालन […]

आस्था. कद्दू की जमकर हुई खरीदारी,फलों से पटा बाजार,भक्तिमय हुआ वातावरण

बेगूसराय(नगर) : चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय के साथ ही आज से हो जायेगा .महापर्व छठ को लेकर बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. इस पर्व को करने वाले व्रतियों का मानना है कि महापर्व छठ पर्व पर बहुत से नियम पालन करना पड़ता है. किसी प्रकार की चूक न हो इस बात का छठव्रती पूरा ख्याल रखते हैं.
गंगा स्नान के साथ छठव्रती करते हैं पर्व की शुरुआत :इस चार दिवसीय महापर्व को लोग गंगा स्नान के साथ प्रारंभ करते हैं.पहले दिन इस महापर्व छठ करने के लिए व्रती गंगा स्नान करने के लिए जाती है.गंगा स्नान के साथ ही व्रती वहां से गंगाजल लाती हैं.फिर उसी गंगा जल से नहाय- खाय का प्रसाद तैयार करती हैं.
नहाय-खाय के दिन कद्दू का बनता है प्रसाद :चार दिवसीय महापर्व छठ के पहले दिन कद्दू से प्रसाद को तैयार किया जाता है.छठव्रती इस प्रसाद को बना कर सबसे पहले भगवान को चढ़ाते हैं.और फिर बाद में इस प्रसाद का सेवन पूरे परिवार सहित करते हैं.
कद्दू की कीमतों में भारी इजाफा :अन्य दिनों की भांति लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर कद्दू की कीमतों ने छलांग लग दी. छठव्रतियों ने 30 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति पीस के हिसाब से कद्दू की खरीदारी की. अन्य दिनों में बाजार में कद्दू की कीमत 10 से 20 रुपये होती है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दुकानदारों ने कद्दू का स्टॉल लगाकर बिक्री की. विक्रेता राजाराम साह बताते हैं कि हमलोगों को महंगे दर पर छठ को लेकर कद्दू खरीदना पड़ता है. इसलिए छठव्रतियों को बढ़े हुए दाम पर ही कद्दू उपलब्ध कराने के लिए विवश होना पड़ता है.
नारियल और फल से सजा बाजार:महापर्व छठ को लेकर बाजारों में नारियल और कई प्रकार के फलों से पूरा बाजार सज गया है.अन्य दिनों की भांति बाजार में काफी मात्रा में फल की दुकानें लगती है.पर्व के चलते फल की कीमतों में भी इजाफा हो जाता है.100 रुपये किलो मिलने वाला सेव 150 रुपये और 10 रुपये दर्जन मिलने वाले केले 20 से 25 रुपये दर्जन हो गये हैं.
उग हो सूरज देव के गीतों से गुंजायमान हुआ इलाका:लोक आस्था के इस चार दिवसीय महापर्व को लेकर चारों तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है.छठ गीतों के बजाये जा रहे कैसेट को सुन कर लोगों की भक्ति अैर बढ़ जाती है. शारदा सिन्हा के गाये गीत उग हो सूरज देव अर्घ के बेर, मारबो रे सुगबा धनुष से, केलवा के पात पर जैसे गीतों को सुन कर लोग भाव विभोर हो रहे हैं. इसके अलावा महिलाओं की टोली भी छठ के पारंपरिक गीतों को गुनगुना रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें